नई दिल्ली: कोविड-19 के बढ़ते असर को देखते हुए एक बार फिर नजफगढ़ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरेंद्र सिंघल और उनकी टीम द्वारा अपने इलाके में सेनिटाइजेशन का अभियान शुरू किया गया है ताकि इस इलाके के लोग कोरोनावायरस की चपेट में ना आए. और अपने आस-पास के लोगों को सावधानी बरतने के लिए जागरूक करें.
'घर के बाहर और भीतर किया जा रहा है सैनिटाइजर का छिड़काव'
इस बारे में जानकारी देते हुए हरेंद्र सिंघल ने बताया कि जहां एक तरफ उनकी टीम ने पहले लॉकडाउन से ही जरूरतमंदों में राशन और मास्क बांटने के साथ घर-घर जाकर सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया था ठीक उसी तरह फिर से उनकी टीम सैनिटाइजेशन के अभियान में जुट गई है.
'सैनिटाइजेशन के लिए नजफगढ़ की जनता कर सकती है संपर्क'
हरेंद्र सिंघल के अनुसार यह अभियान नजफगढ़ मार्केट के साथ अन्य कई इलाकों में चलाया जा रहा है. और इसके साथ ही उनकी टीम द्वारा इस बारे में अभी जागरूकता फैलाई जा रही है कि यदि किसी को भी अपने घर के आस-पास सैनिटाइजर का छिड़काव करवाने की आवश्यकता हो तो वह उनसे संपर्क कर सकते हैं.
'कोरोना के अंत तक जारी रहेगी उसे हराने की लड़ाई'
इस तरह नजफगढ़ मार्केट एसोसिएशन की टीम नजफगढ़ के साथ आस-पास के लोगों को कोरोनावायरस जैसी महामारी से सुरक्षित रखने के लिए एक बार फिर मैदान में उतर गई है. और वह तब तक यह अभियान जारी रखेंगे जब तक कोरोनावायरस को हराने में कामयाबी नहीं मिल जाती.