नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉकडाउन जारी है. यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी रहेगा. इससे पहले 9 अप्रैल को मुस्लिम समुदाय का एक धार्मिक दिन है, जिसे शब-ए-बारात कहते हैं. इसलिए दिल्ली पुलिस के साथ सामाजिक और धार्मिक लोग भी मुसलमानों से इस दिन घरों मे रहने की अपील कर रहे हैं.
घरों से ही करें इबादत
दरगाह हजरत शाह तुर्कमान ब्याबानी के सज्जादानशीन सैय्यद आजम अली निजामी ने मुसलमानों से शब-ए-बारात की रात घरों से बाहर न निकलने और घरों में रह कर इबादत करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना वायरस को लेकर बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है. मेरी दुआ है कि सूफी संतों के इस देश से कोरोना वायरस खत्म हो जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दिशा-निर्देश का सभी पालन करें और मिल कर इस महामारी से देश की बचाएं.