ETV Bharat / city

आरके पुरम: सांसद मीनाक्षी लेखी ने किया 30 सार्वजिनक शौचालयों का उद्घाटन

नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने आज आरके पुरम के एकता विहार में सार्वजनिक शौचालयों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार पर एमसीडी को फंड न देने का आरोप भी लगाया.

Lekhi MP  सांसद मीनाक्षी लेखी  मीनाक्षी लेखी आरके पुरम  Meenakshi Lekhi RK Puram  mp Meenakshi Lekhi RK Puram  mp Meenakshi Lekhi inaugurates toilets  mp inaugurates toilets  Meenakshi Lekhi inaugurates 30 public toilets
Lekhi MP सांसद मीनाक्षी लेखी मीनाक्षी लेखी आरके पुरम Meenakshi Lekhi RK Puram mp Meenakshi Lekhi RK Puram mp Meenakshi Lekhi inaugurates toilets mp inaugurates toilets Meenakshi Lekhi inaugurates 30 public toilets
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 7:01 PM IST

नई दिल्ली : सांसद मीनाक्षी लेखी आरके पुरम में एकता विहार पहुंची. यहां उन्होंने एमसीडी द्वारा बनाए गए शौचालय का उद्घाटन किया. सांसद लेखी ने कहा कि फंड ना होने की वजह से शौचालय को बनने में काफी समय लग गया. इस शौचालय को 40 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आज उन्होंने 15 लेडीज टॉयलेट, 15 जेंट्स टॉयलेट और 10 बाथरूम का उद्घाटन किया है. इसको बनने में काफी ज्यादा समय लग गया इसके पीछे वजह यही है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार एमसीडी को पैसा नहीं दे रही है.

सांसद निधि बंद होने से फंड में दिक्कत

पैसा ना होने की वजह से शौचालय बनने में काफी समय लगा और सांसद निधि भी इस समय बंद चल रही है. इसकी वजह से वे सांसद निधि से एमसीडी को मदद नहीं कर सकी. हालांकि अब काफी मेहनत के बाद 30 टॉयलेट के साथ ही 10 बाथरूम बना दिए गए हैं जो आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं.

इस दौरान निगम पार्षद तुलसी जोशी ने कहा कि इस पूरे दो मंजिला टॉयलेट को 80 लाख की लागत से बनाया जा रहा है. महिलाओं, पुरूषों के साथ ही बच्चों के लिए भी अलग से शौचालय बनाया गया है. जब पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा तो नीचे का फ्लोर महिलाओं के लिए होगा तो वहीं ऊपर का फ्लोर पुरूषों के लिए होगा.

नई दिल्ली : सांसद मीनाक्षी लेखी आरके पुरम में एकता विहार पहुंची. यहां उन्होंने एमसीडी द्वारा बनाए गए शौचालय का उद्घाटन किया. सांसद लेखी ने कहा कि फंड ना होने की वजह से शौचालय को बनने में काफी समय लग गया. इस शौचालय को 40 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आज उन्होंने 15 लेडीज टॉयलेट, 15 जेंट्स टॉयलेट और 10 बाथरूम का उद्घाटन किया है. इसको बनने में काफी ज्यादा समय लग गया इसके पीछे वजह यही है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार एमसीडी को पैसा नहीं दे रही है.

सांसद निधि बंद होने से फंड में दिक्कत

पैसा ना होने की वजह से शौचालय बनने में काफी समय लगा और सांसद निधि भी इस समय बंद चल रही है. इसकी वजह से वे सांसद निधि से एमसीडी को मदद नहीं कर सकी. हालांकि अब काफी मेहनत के बाद 30 टॉयलेट के साथ ही 10 बाथरूम बना दिए गए हैं जो आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं.

इस दौरान निगम पार्षद तुलसी जोशी ने कहा कि इस पूरे दो मंजिला टॉयलेट को 80 लाख की लागत से बनाया जा रहा है. महिलाओं, पुरूषों के साथ ही बच्चों के लिए भी अलग से शौचालय बनाया गया है. जब पूरी तरीके से बनकर तैयार हो जाएगा तो नीचे का फ्लोर महिलाओं के लिए होगा तो वहीं ऊपर का फ्लोर पुरूषों के लिए होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.