नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के श्री फोर्ट कॉम्पलेक्स खेल परिसर में आज सरदार वल्लभभाई पटेल यूनिटी कप गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने किया. कार्यक्रम में दिल्ली के एडिशनल सीपी ट्रैफिक पुलिस अजित सिंगला भी मौजूद रहे.
सासंद मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि हमारा साल में एक बार स्पोर्ट्स कार्निवाल कार्यक्रम होता है, हमने इस टूर्नामेंट का नाम भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर शुरू किया है. इसका एक कारण है यूनिटी कप का नाम हमने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने जो सपना देखा था यूनिटी ही थी. इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस बार कई खेल नहीं हो पाए है, गोल्फ एक ऐसा खेल है जिसमें लोग दूरी बनाकर खेल सकते हैं. इस खेल में लोग सामाजिक दूरी का पालन कर सकते है और इसे मास्क लगाकर भी खेल सकते है. इस खेल में एक व्यक्ति ही खेलता है फिर दूसरे की बारी आती है इसलिए इस साल इस खेल परिसर में एक ही टूर्नामेंट कराया गया है.
टूर्नामेंट में 18 टीम ने लिया हिस्सा
गोल्फ टूर्नामेंट के अध्यक्ष दीपक धवन और इस टूर्नामेंट की सेक्रेटरी अमिता जालटा ने बताया कि इस गोल्फ टूर्नामेंट में 18 टीमों ने भाग लिया है. यह खेल दोपहर तक खत्म होगा. जिसके बाद विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. इस खेल परिसर में टूर्नामेंट हर साल अलग-अलग खेल आयोजित किए जाते हैं, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण सिर्फ गोल्फ को ही शुरू किया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को एक साथ भाईचारे के साथ रहना चाहिए इसलिए इसका नाम सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर रखा गया है.