नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में कोरोना संदिग्धों की तादाद धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है. पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग और चेकिंग के बाद भी कोरोना पर रोक लगा पाना मुश्किल होता जा रहा है. पुलिस लगातार इलाके के लोगों में जागरूकता फैला रही है. लेकिन बावजूद इसके कई लोगों की लापरवाही से कोरोना संदिग्ध के मामले सामने आते ही जा रहे हैं.
क्वारंटीन हुए लोगों की संख्या पहुंची 3 हजार के पार
वेस्ट जिले के एडीएम धर्मेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत की टीम को जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी दिल्ली में सिचुएशनल क्वारंटीन और होम क्वारंटीन लोगों को मिलाकर उनकी संख्या लगभग 3000 के पार पहुंच गई है, जो बहुत चिंता का विषय है.
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जिले में अब तक 7 कंटेनमेंट एरिया घोषित किए जा चुके हैं. जबकि अभी भी कुछ इलाकों की जांच चल रही है जिनके बारे में जल्द से जल्द सूचित किया जाएगा.