नई दिल्ली : राजेन्द्र नगर इलाके में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में राजेन्द्र नगर थाना पुलिस ने पहले एक नाबालिग को हिरासत में लिया था. उससे पूछताछ के बाद इस मामले में दो रिसीवरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी पहचान अजित और आकाश के रूप में हुई है. ये दोनों मुकुंदपुर के ईशु विहार के रहने वाले हैं.
डीसीपी सेंट्रल, श्वेता चौहान के अनुसार 10 दिसंबर को बुजुर्ग महिला की हत्या की गई थी. महिला घर में अकेली रहती थी, जबकि उनके पति की मौत पहले ही हो चुकी थी. उनकी दो बेटियां हैं. एक साउथ दिल्ली में रहती है, वहीं दूसरी स्विट्ज़रलैंड में रहती है.
ये भी पढे़ं: पालम कॉलोनी की बिल्डिंग में लगी आग, कॉन्स्टेबल ने बचाई दो जिंदगियां
इसी समय को आधार बनाकर पुलिस ने आसपास के 90 सीसीटीवी फूटेज (CCTV footage) को खंगाला, जिसमें उन्हें ईंट के साथ मृतका के घर में जाते हुए एक संदिग्ध नजर आया. संदिग्ध की पहचान होने पर और पुलिस ने लोकल इन्फॉर्मर को एक्टिवेट किया और साथ ही मृतका के मोबाइल फोन के लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर 24 घंटों के अंदर आरोपी को हिरासत में लेकर उसके पास से वन प्लस मोबाइल, दो हजार कैश, दो जोड़ी इयर रिंग और वारदात के समय पहने हुए कपड़े और जूते बरामद किए.
जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि आरोपी नाबालिग है और वो इलाके में सब्जी वेंडर का काम करता है. वारदात वाले दिन आरोपी मृतका के घर सब्जी देने के लिए गया था. जब महिला ने उसे कुछ मदद के लिए घर के अंदर बुलाया था तो उस दौरान उसने मृतका का एक मोबाइल चोरी कर लिया.
जब उसने देखा कि महिला घर में अकेली रहती है तभी से वो लूट की प्लानिंग करने लगा था. 10 दिसंबर को वो पैसे वापस देने के बहाने मृतका के घर पहुंचा, जहां उसने घर का दरवाजा खुला पाया और देखा कि महिला अकेली है. वो वापस लौटा और एक ईंट लेकर महिला के घर मे दोबारा घुसा.
महिला जैसे ही शोर मचाने को हुई तो उसने ईंट से महिला के सिर पर जोर से वार किया, जिससे वह बेहोश हो गयी. इसके बाद आरोपी ने वहां से मोबाइल, 6500 रुपये कैश, तीन जोड़ी ईयर रिंग्स और एक व्हाइट मेटल रिंग लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान जब महिला होश में आई तो फिर से आरोपी ने ईंट से उन पर कई बार हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गयी और उसके बाद वह लूट के सामानों के साथ फरार हो गया.
आरोपी ने लूटे गए सामानों में से एक व्हाइट मेटल रिंग रिसीवर आकाश को जबकि एक मोबाइल और एक इयर रिंग अजीत को बेचा. पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर उसके पास से व्हाइट मेटल रिंग जब्त कर लिया. इसी दौरान मृतका के दूसरे मोबाइल फोन पर उनकी facebook ID एक्टिवेट हुई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आईपीडीआर (IP Detail Record) के आधार पर दूसरे रिसीवर अजीत को भी गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक जोड़ी इयर रिंग बरामद किये गए है. इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप