ETV Bharat / city

मंत्री इमरान हुसैन ने स्कूल की जमीन को भूमाफिया से कराया मुक्त

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 12:18 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 7:20 PM IST

दिल्ली के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने भूमाफियाओं के कब्जे से गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल की जमीन को मुक्त कराया. मुक्त कराई गई जमीन पर अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा, जिससे छात्राओं को पठन-पाठन में सहूलियत मिलेगी.

Imran Hussain with police and officers
पुलिस व अधिकारियों के साथ इमरान हुसैन

नई दिल्लीः खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के चश्मा बिल्डिंग स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल की जमीन को सोमवार को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया. उन्होंने कहा कि स्कूल की मुक्त कराई गई जमीन पर अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा, जिससे छात्राओं को पठन-पाठन में सहूलियत मिलेगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के भी निर्देश दिए.

जमीन पर की गई बाउंड्री
विद्यालय परिसर की जमीन भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर ली गई थी. इससे स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतें आ रहीं थीं. इसकी सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन की मदद से स्कूल की जमीन को खाली कराया गया और वहां पर खाली पड़ी सरकारी जमीन को चिह्नित कर बाउंड्री करने का काम किया गया. मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई इस जमीन पर विद्यालय में अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा, जिससे यहां पढ़ने वाली छात्राओं को पठन-पाठन में समुचित लाभ मिलेगा.
Freed land
मुक्त कराई गई जमीन


अधिकारियों को नियमित निगरानी करने के निर्देश
इमरान हुसैन ने मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए मुस्तैदी से काम करें, जिससे अतिक्रमण और अवैध कब्जे की समस्या दूर हो सके.

नई दिल्लीः खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के चश्मा बिल्डिंग स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल की जमीन को सोमवार को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया. उन्होंने कहा कि स्कूल की मुक्त कराई गई जमीन पर अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा, जिससे छात्राओं को पठन-पाठन में सहूलियत मिलेगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के भी निर्देश दिए.

जमीन पर की गई बाउंड्री
विद्यालय परिसर की जमीन भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर ली गई थी. इससे स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतें आ रहीं थीं. इसकी सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन की मदद से स्कूल की जमीन को खाली कराया गया और वहां पर खाली पड़ी सरकारी जमीन को चिह्नित कर बाउंड्री करने का काम किया गया. मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई इस जमीन पर विद्यालय में अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा, जिससे यहां पढ़ने वाली छात्राओं को पठन-पाठन में समुचित लाभ मिलेगा.
Freed land
मुक्त कराई गई जमीन


अधिकारियों को नियमित निगरानी करने के निर्देश
इमरान हुसैन ने मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए मुस्तैदी से काम करें, जिससे अतिक्रमण और अवैध कब्जे की समस्या दूर हो सके.

Last Updated : Apr 16, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.