नई दिल्लीः खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के चश्मा बिल्डिंग स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल की जमीन को सोमवार को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया. उन्होंने कहा कि स्कूल की मुक्त कराई गई जमीन पर अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा, जिससे छात्राओं को पठन-पाठन में सहूलियत मिलेगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के भी निर्देश दिए.
अधिकारियों को नियमित निगरानी करने के निर्देश
इमरान हुसैन ने मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण की समस्या को दूर करने के लिए मुस्तैदी से काम करें, जिससे अतिक्रमण और अवैध कब्जे की समस्या दूर हो सके.