नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो की तीन लाइनों पर गुरुवार सुबह मेट्रो सेवा में बाधाएं देखने को मिलीं. दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन, ग्रीन लाइन और पिंक लाइन पर तकनीकी समस्या के चलते मेट्रो रेल सेवा बाधित हो गई है.
दिल्ली मेट्रो की तीन लाइनों पर आई तकनीकी खराबी के चलते भारी तादाद में मेट्रो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. DMRC का कहना है कि वह समस्या को ठीक करने की कोशिशें कर रहे हैं.
सुबह के समय लोग जब दफ्तर जाने के लिए मेट्रो स्टेशन पहुंचे तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. जहां ग्रीन लाइन पर मेट्रो सेवा बहादुरगढ़ से लोगों को नहीं मिली.
कुछ जगहों पर मेट्रो थमी हुई थी. वायलेट, ग्रीन और पिंक लाइन पर यह समस्या देखने को मिल रही है.
इसे भी पढ़ें : ईटीवी भारत पर देश के प्रथम रैपिड रेल की पहली झलक, मार्च 2023 में भरेगी रफ्तार
डीएमआरसी ने इस बाबत ट्वीट करके जानकारी दी है. उन्होंने यात्रियों से अतिरिक्त समय देने की अपील की है. डीएमआरसी सूत्रों का कहना है कि तकनीकी समस्या के चलते ऐसा हुआ है. फिलहाल इसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.