नई दिल्ली : बाराखंभा रोड थाना की पुलिस टीम ने मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग को ढूंढकर उसे सुरक्षित उसके परिवार के पास पहुंचा दिया है.
मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार, बाराखंभा पुलिस को मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग के घर से बाहर चले जाने की जानकारी मिली थी जिसके बाद बाराखंभा थाना एसएचओ की देख-रेख में सब इंस्पेक्टर प्रवीण यादव और पीएसआई पंकज ने तुरंत लापता नाबालिग की तलाश शुरू की.
इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस ने ढूंढा
पुलिस टीम ने नाबालिग के माता-पिता से पूछताछ की और उसे कॉल करने की भी कोशिश की परंतु वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा था जिसके बाद पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से नाबालिग की लोकेशन ट्रेस करते हुए उसे ढूंढ लिया और फिर उसे सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया गया.