ETV Bharat / city

मीडिया व मनोरंजन क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए ‘मीकैट’ टेस्ट लॉन्च - FICCI Auditorium

मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल्‍स काउंसिल ने मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए नई दिल्ली के फिक्‍की ऑडिटोरियम में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मीकैट (मीडिया एंड एंटरटेनमेंट क्रिएटिव एप्‍टीट्यूट टेस्‍ट) लांच किया.

मीकैट टेस्ट
मीकैट टेस्ट
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 6:28 PM IST

नई दिल्ली: कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के तहत कार्यरत मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल्‍स काउंसिल ने फिक्‍की ऑडिटोरियम में मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मीकैट (मीडिया एंड एंटरटेनमेंट क्रिएटिव एप्‍टीट्यूट टेस्‍ट) लांच किया. इस दौरान 500 से अधिक अकादमिक इंस्‍टीट्यूशंस, एक्‍सपर्ट्स विद्यार्थियों के साथ ही बतौर मुख्‍य अतिथि पहुंचे एमएसडीई के सचिव राजेश अग्रवाल, फिक्‍की एवीजीसी के चेयरमैन आशीष कुलकर्णी, लक्ष्‍य डिजिटल के सीईओ मानवेंद्र शुकुल, ऐपटेक लिमिटेड के विशाल मेहरा, फिक्‍की के डायरेक्‍टर राजेश पंकज और एमईएससी के सीईओ मोहित सोनी आदि मौजूद थे. इस कार्यक्रम में देशभर में 100 से अधिक जॉब फेयर और करियर काउंसलिंग सेशन की भी शुरुआत की गई.

मीडिया से बात करते हुए MSDE के सचिव, राजेश अग्रवाल ने कहा है कि एमईएससी द्वारा डिजाइन किया गया एप्‍टीट्यूट टेस्‍ट मीकैट स्किल, शिक्षा जगत में क्रांतिकारी कदम है. इससे युवाओं के साथ इंडस्‍ट्री को भी लाभ होगा. अब हर क्षेत्र में इस तरह के डिजाइन थिंकिंग की जरूरत है, ताकि युवा अपने अंदर की स्किलिंग को समझ सकें. एमईएससी द्वारा इंडस्‍ट्री के साथ मिलकर मीकैट और 100 से अधिक जॉब मेले की शुरुआत एक प्रभावी कदम है।

मीकैट
ये भी देखें : रायपुर पहुंची शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च,सीएम भूपेश ने चेस में आजमाया हाथ


मीडिया से बात करते हुए एमईएससी के सीईओ, मोहित सोनी ने कहा कि मीकैट को मीडिया और मनोरंजन जगत को विकास की ओर ले जाने के उद्देश्य से बनाया गया है. इसका मुख्‍य उद्देश्‍य सही योग्यता और रचनात्मक झुकाव वाले सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों की पहचान करना और मीकैट स्कोर के अनुसार सही कोर्स में प्रशिक्षण लेने में मदद करना है. इसी क्रम में एमईएससी के चेयरमैन और मुक्‍ता आर्ट एवं व्हीसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के चेयरमैन सुभाष घई ने अपने वीडियो मैसेज के जरिये एमईएससी टीम को बधाई दी और कहा कि भारतीय क्रिएटिव शिक्षा जगत में मीकैट मील का पत्‍थर साबित होगा. ये विद्यार्थियों को सही दिशा में करियर के चयन करने में मददगार साबित होगा.

फिक्‍की एवीजीसी के चेयमैन और पुनर्युग के फाउंडर, आशीष कुलकर्णी ने कहा कि क्रिएटिव आर्ट, परफॉर्मिंग आर्ट, राइटिंग स्किल, डिजाइन आदि हमारी इंडस्‍ट्री की जरूरत है. मीकैट के जरिये युवाओं को अपने अंदर इस कौशल को परखने का मौका मिलेगा. मीकैट एमईएससी की एक बेहतरीन पहल है, जो नई पीढ़ी को करियर के संभावित रास्ते दिखाने में मदद करेगी. करियर विकल्पों की पहचान और समय पर काउंसलिंग समय की मांग है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अब छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के स्कूली छात्रों को व्यावसायिक रचनात्मक कार्यक्रमों को मुख्यधारा में लेने की अनुमति देती है. मीकैट भारतीय शिक्षा और स्किलिंग इको-सिस्टम के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, और कौशल संस्थानों आदि के लिए क्रांतिकारी कदम साबित होगा. इससे क्रिएटिव इंडस्‍ट्री को साइंस और कॉमर्स के तर्ज पर स्‍थापित करने में मदद मिलेगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) के तहत कार्यरत मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल्‍स काउंसिल ने फिक्‍की ऑडिटोरियम में मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मीकैट (मीडिया एंड एंटरटेनमेंट क्रिएटिव एप्‍टीट्यूट टेस्‍ट) लांच किया. इस दौरान 500 से अधिक अकादमिक इंस्‍टीट्यूशंस, एक्‍सपर्ट्स विद्यार्थियों के साथ ही बतौर मुख्‍य अतिथि पहुंचे एमएसडीई के सचिव राजेश अग्रवाल, फिक्‍की एवीजीसी के चेयरमैन आशीष कुलकर्णी, लक्ष्‍य डिजिटल के सीईओ मानवेंद्र शुकुल, ऐपटेक लिमिटेड के विशाल मेहरा, फिक्‍की के डायरेक्‍टर राजेश पंकज और एमईएससी के सीईओ मोहित सोनी आदि मौजूद थे. इस कार्यक्रम में देशभर में 100 से अधिक जॉब फेयर और करियर काउंसलिंग सेशन की भी शुरुआत की गई.

मीडिया से बात करते हुए MSDE के सचिव, राजेश अग्रवाल ने कहा है कि एमईएससी द्वारा डिजाइन किया गया एप्‍टीट्यूट टेस्‍ट मीकैट स्किल, शिक्षा जगत में क्रांतिकारी कदम है. इससे युवाओं के साथ इंडस्‍ट्री को भी लाभ होगा. अब हर क्षेत्र में इस तरह के डिजाइन थिंकिंग की जरूरत है, ताकि युवा अपने अंदर की स्किलिंग को समझ सकें. एमईएससी द्वारा इंडस्‍ट्री के साथ मिलकर मीकैट और 100 से अधिक जॉब मेले की शुरुआत एक प्रभावी कदम है।

मीकैट
ये भी देखें : रायपुर पहुंची शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च,सीएम भूपेश ने चेस में आजमाया हाथ


मीडिया से बात करते हुए एमईएससी के सीईओ, मोहित सोनी ने कहा कि मीकैट को मीडिया और मनोरंजन जगत को विकास की ओर ले जाने के उद्देश्य से बनाया गया है. इसका मुख्‍य उद्देश्‍य सही योग्यता और रचनात्मक झुकाव वाले सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवारों की पहचान करना और मीकैट स्कोर के अनुसार सही कोर्स में प्रशिक्षण लेने में मदद करना है. इसी क्रम में एमईएससी के चेयरमैन और मुक्‍ता आर्ट एवं व्हीसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के चेयरमैन सुभाष घई ने अपने वीडियो मैसेज के जरिये एमईएससी टीम को बधाई दी और कहा कि भारतीय क्रिएटिव शिक्षा जगत में मीकैट मील का पत्‍थर साबित होगा. ये विद्यार्थियों को सही दिशा में करियर के चयन करने में मददगार साबित होगा.

फिक्‍की एवीजीसी के चेयमैन और पुनर्युग के फाउंडर, आशीष कुलकर्णी ने कहा कि क्रिएटिव आर्ट, परफॉर्मिंग आर्ट, राइटिंग स्किल, डिजाइन आदि हमारी इंडस्‍ट्री की जरूरत है. मीकैट के जरिये युवाओं को अपने अंदर इस कौशल को परखने का मौका मिलेगा. मीकैट एमईएससी की एक बेहतरीन पहल है, जो नई पीढ़ी को करियर के संभावित रास्ते दिखाने में मदद करेगी. करियर विकल्पों की पहचान और समय पर काउंसलिंग समय की मांग है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अब छठी कक्षा से 12वीं कक्षा तक के स्कूली छात्रों को व्यावसायिक रचनात्मक कार्यक्रमों को मुख्यधारा में लेने की अनुमति देती है. मीकैट भारतीय शिक्षा और स्किलिंग इको-सिस्टम के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों, और कौशल संस्थानों आदि के लिए क्रांतिकारी कदम साबित होगा. इससे क्रिएटिव इंडस्‍ट्री को साइंस और कॉमर्स के तर्ज पर स्‍थापित करने में मदद मिलेगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.