नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते डीडीएमए ने नई गाइडलाइंस जारी किए हैं. इसके बावजूद दिल्ली में कई रेस्टोरेंट कोविड गाइडलाइन्स का तो पालन नहीं ही कर रहे. साथ ही रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से शराब और हुक्का भी परोस रहे हैं. राजौरी गार्डन इलाके में ऐसे ही एक रेस्टोरेंट में इलाके के एसडीएम आशीष कुमार ने छापा मार FIR दर्ज कराकर रेस्टोरेंट को बंद करा दिया. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलो के चलते दो दिन पहले डीडीएमए ने काफी सारी गाइडलाइंस जारी की थी. जिसके तहत रेस्टोरेंट को भी खास निर्देश दिए गए थे.
जानकारी मिलने पर राजौरी गार्डन के एसडीएम आशीष कुमार की टीम के मौके पर पहुंचे तो वहां के हालात देखकर दंग रह गए. उन्होंने फौरन इस बात की जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने न सिर्फ रेस्टोरेंट के मालिक पर एफ आई आर दर्ज किया बल्कि एसडीएम के आदेश के बाद इस रेस्टोरेंट को बंद भी कर दिया गया है.
SDM ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार इस रेस्टोरेंट में संख्या से अधिक लोग बैठे दिखे थे. साथ ही छानबीन के दौरान अवैध तरीके से लोगों को शराब पिलाई जा रही थी और हुक्का भी परोसा जा रहा था. ऐसे में हुक्का और शराब को जप्त कर रेस्टोरेंट को बंद करा दिया गया है.
ये भी पढे़ं: Corona Case In India : मुंबई में 3,671 नये मामले, दिल्ली में मई के बाद सबसे बड़ा उछाल
कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए वेस्ट दिल्ली जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. इलाके में न सिर्फ एसडीएम बल्कि सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम लगातार कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ न सिर्फ चालान काट रहे हैं बल्कि उन्हें जागरूक भी कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप