नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के मेयर अवतार सिंह ने आज कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए निगम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में कोरोना वायरस को रोकने के लिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा की जा रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक के दौरान डिप्टी मेयर और निगम के सभी आला अधिकारी उपस्थित थे.
'नागरिकों को जागरूक करने की आवश्यकता'
इस बैठक में अवतार सिंह ने अधिकारियों को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी अस्पतालों और पॉलिक्लिनिकों में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नागरिकों को अधिक से अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है. साथ ही निगम के अधिकार क्षेत्र में होर्डिंग और बैनर के माध्यम से लोगों को जगरूक करने के निर्देश दिए.
डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने अधिकारियों को उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी होटलों को विदेश से आने वाले नागरिकों के बारे में सूचित करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नागरिकों को जगरूक करने के लिए विभन्न स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए. वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने मेयर को बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रही है. हिंदूराव अस्पताल में कोरोना वायरस मरीजों के लिए अगल आवार्ड बनाया गया है.
अस्पतालों में नोड़ल अधिकारी नियुक्त
जिसमें N 95 मास्क हिंदूराव अस्पताल में उपलब्ध करवाए गए है. कोरोना वायरस मरीजों की रिपोर्ट देने के लिए हिंदूराव अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल में एक-एक नोड़ल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं और एक कोर टीम बनाई गयी है. जो स्थिति की समीक्षा करेगी. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए क्षेत्रीय स्तर पर उप स्वास्थ्य अधिकारियों को नोड़ल अधिकारी बनाया गया है.