नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (New Excise Policy of Delhi Government) के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में चक्का जाम (Chakka Jam in Delhi) कर दिया है. इसका असर पूर्वी दिल्ली के सबसे व्यस्त मार्ग में से एक विकास मार्ग पर पड़ा है .
विकास मार्ग पर भाजपा के चक्का जाम काम (Chakka Jam in Delhi) की वजह से लंबा जाम लग गया है. लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन (Laxmi Nagar Metro Station) के पास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दर्जनों बसों का हवा निकाल दिया. इसकी वजह से लोगों को और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लोगों को ऑफिस और अस्पताल जाने में दिक्कत हो रही है. लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
ये भी पढ़ें : आदेश गुप्ता हिरासत से छूटे, बोले- नई आबकारी नीति वापस नहीं ली तो और बड़ा होगा आंदोलन
हालांकि यातायात को सुनिश्चित करने के लिए भारी तादाद में पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे हैं, जो जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं. गाड़ी में हवा भरा जा रहा है. जो गाड़ियां पंचर हो गई है उसे क्रेन से हटाया जाया जा रहा है.