नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के मुंडका इलाके में बीजेपी की तरफ से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जहां इस जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शिरकत की. जनसभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने कांग्रेस और 'आप' को आड़े हाथों लिया और दिल्ली की बदहाली का जिम्मेदार कांग्रेस और 'आप' को ठहराया.
वहीं दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों को नियमित करने और रजिस्ट्री खोलने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया. साथ ही 22 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचने का न्योता भी दिया.
AAP और कांग्रेस पर साधा निशाना
सभा को संबोधित करते हुए मनोज तिवारी ने 'आप' को खास पार्टी और केजरीवाल पर व्यंग्य कसते हुए 'खास' पार्टी कहकर ठिठोली ली. वहीं कांग्रेस के बीते 15 सालों के कार्यकाल पर भी सवाल उठाया कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में अनाधिकृत कालोनियों को नियमित नहीं किया. वहीं देश के प्रधानमंत्री द्वारा कई बार कहे जाने के बावजूद भी केजरीवाल सरकार ने 5 साल पूरे होने तक भी कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में केंद्र सरकार और देश के प्रधानमंत्री के प्रयासों से दिल्ली की अनाधिकृत कालोनियों को नियमित किया जा रहा है और अब 16 दिसंबर से रजिस्ट्री भी खुल रही है. जिसका सभी लाभ उठाएं और अपने घरों का मालिकाना हक लेने के लिए रजिस्ट्री कराएं. जिसके लिए बीजेपी इलाके में जगह-जगह कैंप का भी आयोजन करेगी.
'21 सालों से दिल्ली की सत्ता में नहीं है BJP'
मनोज तिवारी ने कहा कि पिछले 21 सालों से दिल्ली में बीजेपी सरकार नहीं बनी है. अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आती है तो बीजेपी आम आदमी पार्टी की फ्री योजनाओं को महज 2 महीनों नहीं बल्कि पूरे 5 सालों के लिए फ्री करेगी और 'आप' पार्टी से अधिक कार्यों को करके दिखाएगी. साथ ही दिल्ली वालों को उनके घरों के नलों में साफ पानी भेजना, स्वच्छ हवा, यमुना की सफाई, ट्रांसपोर्ट को दुरुस्त करना, अच्छे हॉस्पिटल, गड्ढे से मुक्त सड़कें और सीलिंग जैसी समस्याओं से दिल्ली वालों को निजात दिलाएगी.
'BJP शासित राज्यों में दिल्ली से भी सस्ती बिजली'
वहीं मीडिया द्वारा दिल्ली की तुलना में बीजेपी शासित प्रदेशों में बिजली की कीमतों के बारे में सवाल किए जाने पर मनोज तिवारी ने कहा कि यह स्टेट मैटर है. दिल्ली से भी सस्ती दूसरे राज्यों में बिजली है. वहां अच्छी बसे हैं, स्वच्छ पानी है, मुंबई में साफ पानी होने की बात कहकर भाजपा की तारीफ की. हालांकि, दिल्ली में महंगे प्याज पर उन्होंने कहा कि प्याज की महंगाई से भाजपा की सत्ता चली गई थी. ऐसे में दिल्ली में प्याज की महंगाई का जिम्मा दिल्ली सरकार पर है, ना कि केंद्र की जिम्मेदारी है.