नई दिल्ली: 1965 की भारत पाक लड़ाई के योद्धा रहे मेजर जनरल एसएस अहलावत गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए है. सेवानिवृत्त मेजर जनरल एस एस अहलावत और उनके साथ आए समर्थकों को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे.
सैनिकों का सम्मान करती है भाजपा
एस एस अहलावत दिल्ली कैंट इलाके में रहते हैं. उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद पार्टी के उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है. सैनिकों के साथ देश के प्रधानमंत्री हर पर्व त्यौहार मनाते हैं. जिससे उनकी हौसला अफजाई हो. ऐसे में सैनिकों का प्रेम पार्टी के प्रति उमड़ा है तो यह बहुत ही अच्छी बात है. पूर्व मेजर जनरल एसएस अहलावत को पार्टी में शामिल कर इससे कई तरह के संदेश जाएंगे.
CAA के विरोध पर भी बोले भाजपा नेता
श्याम जाजू ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जिस तरह विरोध प्रदर्शन हो रहा है. राजनीतिक पार्टियां जिस तरह रोटियां सेक रही है, यह गलत है. उन्होंने कहा अब यह एक्ट बन चुका है. सब कुछ साफ-साफ सामने हैं. लेकिन राजनीतिक पार्टियां लोगों को गुमराह कर भड़का रही हैं. इससे उनका भला नहीं होने वाला है लोग समझदार हैं.
बता दें कि भारत-पाक युद्ध के योद्धा रहे मेजर जनरल एस एस अहलावत अपने इस बयान के लिए भी काफी मशहूर हुए थे, जिसमें उन्होंने जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी की घटना पर कहा था कि जिस दिन नेता और सेना चाहेगी उस दिन से सैनिकों पर एक पत्थर नहीं चलेगा.