ETV Bharat / city

हथियार के बल पर लूटपाट को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

अशोक विहार थाना पुलिस ने किराने की दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों की तलाशी में वारदात में इस्तेमाल कट़्टा और नौ हजार रुपये बरामद किए है.

looters arrested by ashok vihar police
हथियार के बल पर लूटपाट को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:17 AM IST

Updated : Apr 1, 2021, 7:02 PM IST

नई दिल्ली: अशोक विहार थाना पुलिस ने किराने की दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नीरज और जगत सिंह के नाम से हुई है. दोनो ही आरोपी बलजीत नगर के रहने वाले बताए जा रहे है. पुलिस ने आरोपियों की तलाशी में उनके पास से वारदात में इस्तेमाल कट़्टा और करीब नौ हजार रुपये बरामद किए हैं.

हथियार के बल पर लूटपाट को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल धर-दबोचे बदमाश

उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि 23 फरवरी को वजीरपुर बाजार में एक किराने की दुकान में लूट हुई थी. रात करीब पौने नौ बजे तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर दुकानदार नरेश बंसल व उनके कर्मचारियों को बंधक बना लिया और डेढ लाख रूपये लूट कर फरार हो गए थे.

जिसके बाद पीड़ित ने अशोक विहार थाने में घटना का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी एसएसओ नफे सिंह के नेतृत्व में बनी टीम को सौंपी गई. पुलिस ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो बदमाशों का सुराग मिला. जिसके आधार पर वारदात में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया.

ये भी पढ़ें: 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ये भी पढ़ें: गांधीनगर इलाके की दो दुकानों में चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस लगातार दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है ताकी आरोपियों द्वारा की गई और भी वारदातों का खुलासा किया जा सके. पुलिस के मुताबिक दिनदहाड़े इस तरीके से वारदात को अंजाम देने से यह साफ जाहिर है कि यह लोग एक शातिर बदमाश है और इससे पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहें है.

नई दिल्ली: अशोक विहार थाना पुलिस ने किराने की दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नीरज और जगत सिंह के नाम से हुई है. दोनो ही आरोपी बलजीत नगर के रहने वाले बताए जा रहे है. पुलिस ने आरोपियों की तलाशी में उनके पास से वारदात में इस्तेमाल कट़्टा और करीब नौ हजार रुपये बरामद किए हैं.

हथियार के बल पर लूटपाट को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में

सीसीटीवी फुटेज को खंगाल धर-दबोचे बदमाश

उत्तर पश्चिम जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि 23 फरवरी को वजीरपुर बाजार में एक किराने की दुकान में लूट हुई थी. रात करीब पौने नौ बजे तीन बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर दुकानदार नरेश बंसल व उनके कर्मचारियों को बंधक बना लिया और डेढ लाख रूपये लूट कर फरार हो गए थे.

जिसके बाद पीड़ित ने अशोक विहार थाने में घटना का मामला दर्ज कराया. जिसके बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी एसएसओ नफे सिंह के नेतृत्व में बनी टीम को सौंपी गई. पुलिस ने मौके के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो बदमाशों का सुराग मिला. जिसके आधार पर वारदात में शामिल दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया.

ये भी पढ़ें: 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ये भी पढ़ें: गांधीनगर इलाके की दो दुकानों में चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस लगातार दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है ताकी आरोपियों द्वारा की गई और भी वारदातों का खुलासा किया जा सके. पुलिस के मुताबिक दिनदहाड़े इस तरीके से वारदात को अंजाम देने से यह साफ जाहिर है कि यह लोग एक शातिर बदमाश है और इससे पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहें है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.