नई दिल्ली: दिल्ली नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल ने भाजपा शासित निगम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. विकास गोयल का कहना है कि भाजपा शासित निगम पिछले 14 साल से भ्रष्टाचार में लिप्त है. निगम में हर बार नया मेयर आता है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है.
जमकर हुआ भ्रष्टाचार
नॉर्थ एमसीडी के नेता विपक्ष विकास गोयल ने भाजपा शासित नॉर्थ एमसीडी के सरकार के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 14 साल में भाजपा शासित नगर निगम की सरकार के कार्यशैली में बिल्कुल भी बदलाव नहीं आया है. भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है. हर वर्ष एमसीडी में भाजपा की प्रशासन व्यवस्था भ्रष्टाचार के नए मुकाम हासिल कर रही है. बीते कुछ सालों में जहां भाजपा ने न सिर्फ नगर निगम की जमीनों को बेचा बल्कि हर क्षेत्र में जमकर भ्रष्टाचार भी किया है.
ये भी पढ़ें: एंटीलिया केस: हिरासत में लिए गए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा
मुख्य चुनाव में भाजपा को मिलेगा जवाब
आज दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि भाजपा किस कदर नगर निगम को भ्रष्टाचार का गढ़ बना चुकी है. हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार अपनी जड़ें पसार चुका है. चाहे वह दवाइयों का मामला हो या फिर दिल्ली से कूड़े के पहाड़ हटाने का प्रोजेक्ट या फिर निगम के स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को निशुल्क किताबें और मिड डे मील के तहत कोरोना काल में राशन मुहैया कराना.
आज दिल्ली की जनता बुरे तरीके से त्रस्त है. नगर निगम में भाजपा की सरकार के द्वारा दिल्ली की जनता के ऊपर अनेक प्रकार के भार टैक्स और ट्रेड लाइसेंस की फीस को बढ़ाकर डाल दिए गए हैं.
नए मेयर भाजपा शासित नगर निगम में हर साल चुने जाते हैं, जो महज एक दिखावा है और कुछ नए मेयर आकर सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार के माध्यम से अपनी और अपने ऊपर बैठे आकाओं की जेब गर्म करने का काम करते हैं, लेकिन अब दिल्ली की जनता सब समझ चुकी है और आने वाले निगम के मुख्य चुनाव में भाजपा को इसका जवाब भी मिलेगा.