ETV Bharat / city

दिल्ली: कोटला मुबारकपुर पुलिस ने पलायन कर रहे 7 मजदूरों को पकड़ा

दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने पलायन कर रहे 7 मजदूरों को पकड़ा है. पुलिस ने सभी मजदूरों को वापस शेल्टर होम पहुंचा दिया. साथ ही ड्राइवर पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

Kotla Mubarakpur police caught 7 migrating laborers during lockdown
पलायन कर रहे मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 7:08 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देशभर में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान लगातार अप्रवासी मजदूरों के पलायन की खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने इलाके से आया है. जहां 7 मजदूर इनोवा कार बुक करके बिहार के वैशाली जा रहे थे. मजदूरों ने 37 हजार में किराए पर इनोवा बुक की थी, तभी पुलिस ने उनको पकड़ लिया और मजदूरों को शेल्टर होम भेज दिया गया. वहीं इनोवा ड्राइवर को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.



आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
14 अप्रैल को लॉकडाउन 1 की समाप्ति से पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी. जिसके बाद देश के कई जगह से पलायन की तस्वीरें सामने आई. वहीं दिल्ली के कोटला मुबारकपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां 7 मजदूर जो बिहार के वैशाली जाने के लिए एक इनोवा कार को 37000 में बुक करके जा रहे थे, तभी पुलिस ने उनको पकड़ लिया और मजदूरों को वापस शेल्टर होम पहुंचा दिया. साथ ही ड्राइवर पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.


बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशव्यापी 21 दिनों के पहले लॉकडाउन की घोषणा की थी, तब भी दिल्ली एनसीआर से हजारों मजदूरों की पलायन की तस्वीरें सामने आई थी. जब हजारों की संख्या में मजदूर आनंद विहार पहुंचे थे, जिसके बाद काफी राजनीति हुई थी और कई अधिकारियों पर पलायन रोकने में नाकामयाब होने के कारण कार्रवाई भी की गई थी. जिसके बाद सरकार के स्तर पर कई कदम पलायन को रोकने के लिए उठाया गया था. जिसमें खाने-पीने की व्यवस्था के साथ ही कई शेल्टर होम की व्यवस्था मजदूरों के रहने के लिए की गई थी. लेकिन उसके बावजूद भी लगातार पलायन की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली समेत देशभर में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान लगातार अप्रवासी मजदूरों के पलायन की खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में ताजा मामला दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने इलाके से आया है. जहां 7 मजदूर इनोवा कार बुक करके बिहार के वैशाली जा रहे थे. मजदूरों ने 37 हजार में किराए पर इनोवा बुक की थी, तभी पुलिस ने उनको पकड़ लिया और मजदूरों को शेल्टर होम भेज दिया गया. वहीं इनोवा ड्राइवर को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.



आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
14 अप्रैल को लॉकडाउन 1 की समाप्ति से पहले प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी. जिसके बाद देश के कई जगह से पलायन की तस्वीरें सामने आई. वहीं दिल्ली के कोटला मुबारकपुर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां 7 मजदूर जो बिहार के वैशाली जाने के लिए एक इनोवा कार को 37000 में बुक करके जा रहे थे, तभी पुलिस ने उनको पकड़ लिया और मजदूरों को वापस शेल्टर होम पहुंचा दिया. साथ ही ड्राइवर पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.


बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को देशव्यापी 21 दिनों के पहले लॉकडाउन की घोषणा की थी, तब भी दिल्ली एनसीआर से हजारों मजदूरों की पलायन की तस्वीरें सामने आई थी. जब हजारों की संख्या में मजदूर आनंद विहार पहुंचे थे, जिसके बाद काफी राजनीति हुई थी और कई अधिकारियों पर पलायन रोकने में नाकामयाब होने के कारण कार्रवाई भी की गई थी. जिसके बाद सरकार के स्तर पर कई कदम पलायन को रोकने के लिए उठाया गया था. जिसमें खाने-पीने की व्यवस्था के साथ ही कई शेल्टर होम की व्यवस्था मजदूरों के रहने के लिए की गई थी. लेकिन उसके बावजूद भी लगातार पलायन की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.