नई दिल्ली : शाहीन बाग में प्रदर्शन के चलते दिल्ली से नोएडा को जोड़ने वाली सड़क अभी भी बंद है. हालांकि कालिंदी कुंज के पास दिल्ली से नोएडा के तरफ जाने वाले बैरिकेट हटा दिए गए हैं. अब वहां दिल्ली की तरफ से नोएडा की तरफ गाड़ियां जाती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन नोएडा से दिल्ली की तरफ आने वाली सड़क पर बैरिकेट अभी भी लगा हुआ है. इस कारण नोएडा से दिल्ली की तरफ कोई भी गाड़ी नहीं आ पा रही है.
नोएडा से दिल्ली की तरफ सड़क अभी बंद है
दिल्ली से नोएडा के तरफ आनी वाला मुख्य सड़क अभी भी शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से बंद है और यहां पर 71 दिनों से बैरिकेट लगा हुआ है और सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. अभी सिर्फ दिल्ली से नोएडा के तरफ जाने वाली सड़क कालिंदी कुंज के पास खोली गई है, जिससे लोग दिल्ली से नोएडा की तरफ जाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल 9 नंबर सड़क को शनिवार शाम खोला गया था उस रास्ते से जो लोग कालिंदी कुंज के तरफ आ रहे हैं उन्हीं के लिए वह बैरिगेट कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास हटाया गया है. ऐसे में लोग सिर्फ दिल्ली के तरफ से नोएडा जा पा रहे हैं, लेकिन नोएडा से दिल्ली की तरफ आवाजाही अभी भी बंद है.