नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट का 25 मई से शुरू हुई घरेलू हवाई सेवा के बाद एयरपोर्ट ने कई तरह के नियमों में बदलाव किए हैं. इसी क्रम में सीआईएसफ कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए 'नो टच' सुरक्षा नियम को अपनाने के निर्देश मिले थे.
वहीं देश के आतंकी हमले को लेकर संवेदनशील मानते हुए ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने एक सर्कुलर जारी कर यात्रियों की रेंडम तरीके से जांच करने के निर्देश दिए. बीसीएएस के अनुसार मेटल डिटेक्टर किसी भी प्लास्टिक विस्फोट या रासायनिक बम को डिटेक्ट नहीं कर सकता. इसलिए इस तरह के तरीके को अपनाकर किसी भी तरह के आतंकी हमले की संभावना को रोका जा सकता है.
एक्स रे स्कैनर से भी जांच
बीसीएएस द्वारा जारी किए गए आदेश में यह कहा गया कि यदि किसी के जूते पर कोई धातु होने के कारण मेटल डिटेक्टर का अलार्म बजता है तो यात्रियों को जूते उतारने होंगे, इसके अलावा किसी के पास सील या अज्ञात पैकेट पाए जाते हैं तो उस पैकेट की एक्स रे स्कैनर से जांच की जाएगी.
आदेश का करना होगा पालन
सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार बीसीएएस का यह आदेश देश में आतंकी खतरों को देखते हुए आवश्यक है, क्योंकि इन दिनों किए गए सुरक्षा उपायों में किसी भी स्कैनिंग के बिना कोई खतरनाक सामान लेकर सिक्योरिटी होल्ड एरिया से निकल विमान तक पहुंच सकता है. ऐसे में कभी भी सुरक्षा खतरे में आ सकती है. इसीलिए सीआईएसएफ कर्मियों को बीसीएएस द्वारा जारी किए गए आदेश का पालन करना होगा.