नई दिल्ली: राजधानी में सिविल डिफेंस के जवान और उसके साथी के पास से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. उत्तरी बाहरी जिले की स्पेशल स्टॉफ की टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक पिस्टल और चोरी की बाइक भी बरामद की है. आरोपियों के नाम भरत रघुवंशी और राजकुमार है. भरत दिल्ली सिविल डिफेंस में कार्यरत है. उत्तरी बहरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम को एक गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने मुंगेशपुर कटेवरा मोड के पास से दबिश देकरल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: शराब पीने के लिए पानी मांगा तो ले ली जान, पढ़िए दिल्ली की क्राइम डायरी
यह दोनों एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. दूसरा बदमाश राजकुमार पेशे से ड्राइवर है और उसका दोस्त अली जिसका कुछ दिनों पहले सीताराम नाम के एक व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ था, उसी से बदला लेने और उस को ठिकाने लगाने के लिए यह लोग एकजुट हो रहे थे, लेकिन पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप