नई दिल्ली : सीमापुरी इलाके के एक मकान में मिले संदिग्ध बैग की तलाशी में IED बरामद हुआ है. बम डिस्पोजल दस्ता IED को डिफ्यूज करने के लिए ले गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पुरानी सीमापुरी के एक मकान में संदिग्ध बैग पाया है.
संदिग्ध बैग की सूचना पर दमकल विभाग समेत कई दस्ते मौके पर बुला लिए गए. इस दौरान इलाके के लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई. लोगों ने जमकर दिल्ली पुलिस के समर्थन में नारेबाजी भी की. पता चला है कि लंबे समय से यह मकान बंद पड़ा था. इस मकान में रहने वालों के बारे में पड़ताल जारी है. बैग से बरामद IED को डिफ्यूज़ करने के लिए अपने साथ ले गई है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली में IED मिला, एक्सप्लोसिव एक्ट में दर्ज हुई FIR
इससे पहले गाजीपुर फूल मंडी में भी IED बरामद हुआ था. उसे बम डिस्पोजल दस्ते ने आनन-फानन में डिफ्यूज़ किया था. समय रहते अगर इसका पता न चला होता तो भारी तबाही मच सकती थी. इस मामले में पुलिस कई एंगल से तफ्तीश कर रही है.