नई दिल्ली: ह्यूमन वेल्फेयर फाउंडेशन की तरफ से रमजान के पाक महीने में रोजेदारों के साथ-साथ सभी धर्म के लोगों को इफ्तार राशन किट बांटी जा रही है. यह फाउंडेशन पिछले 10 सालों से जरूरत मंद लोगों की मदद कर रही है.
दिल्ली के विकास नगर में स्थित इकरा मस्ज़िद और ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन मिलकर पिछले 10 सालों से लगातार गरीब और असहाय लोगों को कच्चा राशन देकर मदद कर रही है.
वहीं कोरोना काल में हुए लॉकडाउन की वजह से इस वक्त हर इंसान परेशान है, जिनके पास राशन पानी की किल्लत है उन्हें रमजान के इस पवित्र महीने में ये टीम न सिर्फ़ रोजेदारों को इफ्तार राशन किट दे रही रही है, बल्कि इलाके में जो कोई भी परेशान है उनकी मदद कर रही है.
इस टीम की खास बात यह है कि इस टीम ने राशन वितरण करने का बिल्कुल अलग तरीका अपनाया है. जैसे सोशल डिस्टेंसिंग पा पालन कराने के लिए गोल घेरे बनाए और उन गोल घेरों में राशन किट को रख दिया.