ETV Bharat / city

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली HC ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि उसके पिछले दिशा-निर्देशों के मुताबिक और वर्तमान स्थिति के मद्देनजर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें. कोर्ट ने दिल्ली को अनलॉक करने को लेकर दिल्ली सरकार से पूछा कि दूसरी राज्य सरकारें जहां कोरोना को लेकर सख्त हैं. वहीं दिल्ली को लगातार अनलॉक किया जा रहा है.

High court asks for status report from Kejriwal government on increasing corona cases in Delhi
दिल्ली बढ़ते कोरोना केसेस दिल्ली कोरोना केसेस दिल्ली हाईकोर्ट बढ़ते कोरोना केसेस दिल्ली हाईकोर्ट फटकार दिल्ली हाईकोर्ट फटकार केजरीवाल सरकार कोरोना स्टेटस रिपोर्ट दिल्ली सरकार दिल्ली हाईकोर्ट कोरोना स्टेटस रिपोर्ट केजरीवाल सरकार
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 5:31 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दायर कर यह बताने का निर्देश दिया कि उसने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए पिछले दो हफ्तों में क्या कदम उठाए. कोर्ट ने 18 नवंबर तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से तलब की स्टेटस रिपोर्ट
'क्या आप कोरोना के दोगुना होने का कर रहे इंतजार'

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि उसके पिछले दिशा-निर्देशों के मुताबिक और वर्तमान स्थिति के मद्देनजर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें. कोर्ट ने दिल्ली को अनलॉक करने को लेकर दिल्ली सरकार से पूछा कि दूसरी राज्य सरकारें जहां कोरोना को लेकर सख्त हैं. वहीं दिल्ली को लगातार अनलॉक किया जा रहा है. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में रोजाना कोरोना के मामले आठ हजार से ऊपर मिल रहे हैं. क्या आप कोरोना के दोगुना होने का इंतजार कर रहे हैं.


याचिका का दायरा टेस्ट से आगे बढ़ा सकता है कोर्ट

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आप कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए क्या किया है. आप हमें बताएं कि हम इस याचिका का दायरा टेस्ट से आगे बढ़ाते हुए किट की उपलब्धता या दूसरे मसलों तक क्यों नहीं ले जाएं. आप साप्ताहिक बाजार खोल रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि त्योहारों के मौसम में बाजारों में बड़े पैमाने पर भीड़ जुट रही है जो संक्रमण को और बढ़ाएगी. तब दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली में ऐसे कई जगहें हैं जहां कोरोना के मामले कम हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कोरोना के मामले कम हैं. केस नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली में बढ़ रहे हैं. तब कोर्ट ने कहा कि सभी वर्तमान स्थिति से वाकिफ हैं. आगे क्या होगा कोई नहीं जानता है.



याचिकाकर्ता को कोरोना होने पर न बेड मिला न अस्पताल

दरअसल सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता राकेश मल्होत्रा ने कहा कि उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ था. उस दौरान उन्हें न तो बेड मिला और न ही कोई अस्पताल. एक दोस्त की मदद से उन्हें एक नर्सिंग होम में भर्ती किया गया, जहां एक ऑक्सीमीटर के अलावा किसी ने कोई मदद नहीं की. याचिका में निजी और सरकारी अस्पतालों और लैब्स में कोरोना की पर्याप्त टेस्टिंग करने का दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है. पहले की सुनवाई के दौरान राकेश मल्होत्रा ने कोर्ट से कहा था कि दिल्ली के निजी अस्पतालों को भी कोरोना अस्पताल घोषित किया गया है. इन अस्पतालों को भी लक्षणों वाले मरीजों के साथ-साथ बिना लक्षणों वाले मरीजों का भी टेस्ट करने का दिश-निर्देश जारी करने की मांग की गई है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दायर कर यह बताने का निर्देश दिया कि उसने कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए पिछले दो हफ्तों में क्या कदम उठाए. कोर्ट ने 18 नवंबर तक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया.

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से तलब की स्टेटस रिपोर्ट
'क्या आप कोरोना के दोगुना होने का कर रहे इंतजार'

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि उसके पिछले दिशा-निर्देशों के मुताबिक और वर्तमान स्थिति के मद्देनजर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें. कोर्ट ने दिल्ली को अनलॉक करने को लेकर दिल्ली सरकार से पूछा कि दूसरी राज्य सरकारें जहां कोरोना को लेकर सख्त हैं. वहीं दिल्ली को लगातार अनलॉक किया जा रहा है. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में रोजाना कोरोना के मामले आठ हजार से ऊपर मिल रहे हैं. क्या आप कोरोना के दोगुना होने का इंतजार कर रहे हैं.


याचिका का दायरा टेस्ट से आगे बढ़ा सकता है कोर्ट

हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आप कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए क्या किया है. आप हमें बताएं कि हम इस याचिका का दायरा टेस्ट से आगे बढ़ाते हुए किट की उपलब्धता या दूसरे मसलों तक क्यों नहीं ले जाएं. आप साप्ताहिक बाजार खोल रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि त्योहारों के मौसम में बाजारों में बड़े पैमाने पर भीड़ जुट रही है जो संक्रमण को और बढ़ाएगी. तब दिल्ली सरकार ने कहा कि दिल्ली में ऐसे कई जगहें हैं जहां कोरोना के मामले कम हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कोरोना के मामले कम हैं. केस नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली में बढ़ रहे हैं. तब कोर्ट ने कहा कि सभी वर्तमान स्थिति से वाकिफ हैं. आगे क्या होगा कोई नहीं जानता है.



याचिकाकर्ता को कोरोना होने पर न बेड मिला न अस्पताल

दरअसल सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता राकेश मल्होत्रा ने कहा कि उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ था. उस दौरान उन्हें न तो बेड मिला और न ही कोई अस्पताल. एक दोस्त की मदद से उन्हें एक नर्सिंग होम में भर्ती किया गया, जहां एक ऑक्सीमीटर के अलावा किसी ने कोई मदद नहीं की. याचिका में निजी और सरकारी अस्पतालों और लैब्स में कोरोना की पर्याप्त टेस्टिंग करने का दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई है. पहले की सुनवाई के दौरान राकेश मल्होत्रा ने कोर्ट से कहा था कि दिल्ली के निजी अस्पतालों को भी कोरोना अस्पताल घोषित किया गया है. इन अस्पतालों को भी लक्षणों वाले मरीजों के साथ-साथ बिना लक्षणों वाले मरीजों का भी टेस्ट करने का दिश-निर्देश जारी करने की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.