नई दिल्ली : देशभर में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण होली समेत सभी पर्वों पर सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजनों पर रोक है. पार्कों, बाजारों और धार्मिक स्थलों पर भी समारोह पर बैन हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र समेत सभी राज्यों की सरकारों ने लोगों से घर में परिवार के साथ त्योहार मनाने की अपील की है. इस दौरान नियम टूटने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. सभी जिला प्रशासन से कहा गया है कि होली के दिन किसी भी जगह भीड़ इकट्ठा न होने दें.
ये भी पढ़ें : कोरोना काल में होली का रंग फीका, देखें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से ग्राउंड रिपोर्ट
सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर रोक
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने पर रोक है और इस नियम का सख्ती से पालन करवाने के लिए टीमें बनाई गई हैं. जब 40-50 लोग एकसाथ मिलते हैं और उसमें अगर दो लोग भी कोरोना पॉजिटिव हैं, तो सभी 50 लोग पॉजिटिव हो सकते हैं. ऐसे में इस समय सार्वजनिक रूप से ऐसे कार्यक्रमों से बचना चाहिए. सभी जिलों के जिलाधिकारियों को टीम गठित करने के निर्देश दिए गए हैं. अगर कोई निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : जानिए होली के त्योहार पर कैसा है दिल्ली के बाजारों का हाल
कोविड के गाइडलाइन के साथ मनाएं होली
वहीं, हेमकुंट कॉलोनी के आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एसके छिब्बर और आरडब्ल्यू के मेंबर अजय ने बताया कि यहां पर भी होली का त्योहार हर साल बड़े जोर-शोर और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता था. लेकिन इस बार कॉलोनी में कुछ लोगों की मृत्यु हो गई है. इसके कारण होली का त्योहार पिछले साल की तरह नहीं मनाई जाएगी. बस हल्का फुल्का रंग गुलाल रहेगा. इसके अलावा कोविड के गाइडलाइन के साथ सभी लोगों से अपने घर पर ही त्योहार मनाने की अपील की गई है.