नई दिल्ली : राजधानी में उमस भरी गर्मी के बाद शनिवार सुबह झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जाम भी देखने को मिला. दिल्ली एंड्रयूज गंज फ्लाईओवर के पास ट्रैफिक की वजह से गाड़ियों की कतारें देखने को मिलीं.
शनिवार को हुई झमाझम बारिश के बाद, जहां दोपहिया वाहन सवार लोग फ्लाईओवर के नीचे छिपते नजर आए. वहीं बारिश के बाद सड़क पर बाकि गाड़ियां भी रेंगती नजर आईं. इस दौरान दिल्ली के एंड्रयूज गंज के फ्लाईओवर के पास लंबा जाम देखने को मिला. दसवीं पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के तमाम इलाकों में झमाझम बारिश हुई.
राजधानी में बीते कई दिनों से बारिश न होने की वजह से तापमान बढ़ता जा रहा था, जिससे लोग बेहाल हो गए थे. गर्मी में लोग बेचैन थे. आज बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. बीते दिनों मौसम विभाग ने राजधानी में बारिश को लेकर अनुमान जताया था.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बारिश, मौसम हुआ खुशनुमा
इसे भी पढ़ें: प्रहलादपुर अंडरपास हादसा : जलभराव से लोगों के मन में दहशत, शिकायतों के बाद भी नहीं सुलझी सालों की समस्या