नई दिल्ली : दिल्ली में 15 अगस्त को देखते हुए सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. लगातार किसानों का आंदोलन जोर पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस इस बार सख्त दिखाई दे रही है. किसानों की आवाजाही को लेकर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ट्रेन के जरिए किसान भारी संख्या में दिल्ली में प्रवेश करने की रणनीति बना रहे हैं. निजामुद्दीन स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. अर्द्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवानों की तादाद बढ़ा दी गई है.
लाल किले पर हुई हिंसा से सबक लेते हुए दिल्ली पुलिस पहले ही चौकस हो गई है. निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर BTC की 3 बस लगाई गई है. वहीं राकेश टिकैत ने कहा है कि ट्रैक्टर रैली निकालने में कोई बुराई नहीं है. जींद (हरियाणा) के लोग क्रांतिकारी हैं. उन्होंने 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली निकालने का सही फैसला लिया है. मुझे नहीं पता कि संयुक्त किसान मोर्चा ने क्या फैसला लिया है. उन्होंने आगे कहा, तिरंगे लहराते ट्रैक्टरों की परेड देखना गर्व का पल होगा.
इसे भी पढ़ें: जंतर-मंतर पर ऐसे चल रही है किसानों की संसद, जानें क्या है पूरी प्रक्रियाइ
इसे भी पढ़ें: लाल किला दंगा मामले में वांटेड हुआ गिरफ्तार, एक लाख का था इनामी