ETV Bharat / city

Har Ghar Tiranga Abhiyan : NDMC की तिरंगा साइकिल रैली में शामिल हुए LG साहब - आजादी का अमृत महोत्सव

आज दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने एक तिरंगा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एनडीएमसी द्वारा साइकिल रैली का आयोजन 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सेंट्रल दिल्ली के तिलक मार्ग से खान मार्केट तक निकाला गया.

Har Ghar Tiranga Abhiyan Tiranga Cycle Rally
तिरंगा साइकिल रैली में एलजी विनय कुमार सक्सेना
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 4:23 PM IST

नई दिल्ली : सेंट्रल दिल्ली में आज हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) के संदेश को जनता तक पहुंचाने के मद्देनजर एनडीएमसी (NDMC) द्वारा तिरंगा साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinay Kumar Saxena)भी सम्मिलित हुए. खुद एलजी ने 'तिरंगा साइकिल रैली' (Tiranga Cycle Rally)को झंडी दिखाकर रवाना ना सिर्फ रवाना किया, बल्कि वह उसमे सम्मिलित भी हुए. तिरंगा साइकिल रैली में 200 साइकिल चालकों ने नई दिल्ली में तिलक मार्ग से खान मार्केट (Tilak Marg to Khan Market) तक 5 किलोमीटर की तिरंगा रैली की दूरी तय की.

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों आजादी के अमृत महोत्सव पर्व को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से हो रही हैं. जहां एक तरफ प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ पहले बीजेपी फिर दिल्ली के व्यापारियों द्वारा तिरंगा रैली को दिल्ली में निकाल कर लोगो तक देश भक्ति का संदेश पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में लगातार नई दिल्ली नगर पालिका परिषद द्वारा भी अनेक कार्यक्रम किए जा रहे है, जिसमें आज दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने एक तिरंगा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एनडीएमसी द्वारा साइकल रैली का आयोजन 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सेंट्रल दिल्ली के तिलक मार्ग से खान मार्केट तक निकाला गया.

Har Ghar Tiranga Abhiyan Tiranga Cycle Rally
तिरंगा साइकिल रैली में शामिल हुए LG साहब

तिरंगा साइकिल रैली में दिल्ली के एलजी के साथ एनडीएमसी अध्यक्ष अश्विनी कुमार, उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, सदस्य कुलजीत सिंह चहल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। आज निकली गई इस तिरंगा साइकिल रैली में 200 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया और नई दिल्ली में तिलक मार्ग से खान मार्केट तक इंडिया गेट, शाहजहां रोड, पृथ्वी राज रोड और राजेश पायलट मार्ग के रास्ते को कवर कर हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया.

एनडीएमसी द्वारा आयोजित की गई साइकिल रैली का समापन खान मार्केट में साइकिल चालकों द्वारा राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ. इस समापन अवसर पर एनडीएमसी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने समापन बिंदु खान मार्केट में सभी साइकिल चालकों, बाजार में आये ग्राहकों और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को 'स्वच्छता शपथ' भी दिलाई।

Har Ghar Tiranga Abhiyan Tiranga Cycle Rally
तिरंगा साइकिल रैली में शामिल हुए LG साहब

इसे भी जरूर पढ़ें : चीन तक दिखेगा भारत के 'हर घर तिरंगा' अभियान का असर, माणा से केदारनाथ तक फहराया जाएगा ध्वज

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद इस साल 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत पीएम के आह्वान के बाद शुरू हुए 'हर घर तिरंगा' अभियान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का लगातार आयोजन कर रही है. जिनमें एनडीएमसी और नवयुग स्कूल के प्राथमिक कक्षा के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी , तिरंगा साइकिल रैली, सांस्कृतिक गतिविधियां, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वानिधि महोत्सव, राष्ट्रभक्ति प्रेरक सन्देशों को एलईडी और डिजिटल स्क्रीन पर प्रदर्शित करना, विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगा कर जनता को जागरूक करना इसमें शामिल है.

इसे भी जरूर पढ़ें : हर घर तिरंगा पहुंचाने में जुटा डाकघर, महज 25 रुपये में मिल रहा झंडा

'हर घर तिरंगा' अभियान का विजन देश की एकता को बढ़ावा देना और नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना भरकर देश के स्वतंत्रता संग्राम को याद करना है. 'हर घर तिरंगा' अभियान की परिकल्पना है कि देश के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज घर पर लाना चाहिए और उसे फहराना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली : सेंट्रल दिल्ली में आज हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) के संदेश को जनता तक पहुंचाने के मद्देनजर एनडीएमसी (NDMC) द्वारा तिरंगा साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना (Delhi LG Vinay Kumar Saxena)भी सम्मिलित हुए. खुद एलजी ने 'तिरंगा साइकिल रैली' (Tiranga Cycle Rally)को झंडी दिखाकर रवाना ना सिर्फ रवाना किया, बल्कि वह उसमे सम्मिलित भी हुए. तिरंगा साइकिल रैली में 200 साइकिल चालकों ने नई दिल्ली में तिलक मार्ग से खान मार्केट (Tilak Marg to Khan Market) तक 5 किलोमीटर की तिरंगा रैली की दूरी तय की.

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों आजादी के अमृत महोत्सव पर्व को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से हो रही हैं. जहां एक तरफ प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ पहले बीजेपी फिर दिल्ली के व्यापारियों द्वारा तिरंगा रैली को दिल्ली में निकाल कर लोगो तक देश भक्ति का संदेश पहुंचाया जा रहा है. इसी कड़ी में लगातार नई दिल्ली नगर पालिका परिषद द्वारा भी अनेक कार्यक्रम किए जा रहे है, जिसमें आज दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने एक तिरंगा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. एनडीएमसी द्वारा साइकल रैली का आयोजन 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए सेंट्रल दिल्ली के तिलक मार्ग से खान मार्केट तक निकाला गया.

Har Ghar Tiranga Abhiyan Tiranga Cycle Rally
तिरंगा साइकिल रैली में शामिल हुए LG साहब

तिरंगा साइकिल रैली में दिल्ली के एलजी के साथ एनडीएमसी अध्यक्ष अश्विनी कुमार, उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, सदस्य कुलजीत सिंह चहल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। आज निकली गई इस तिरंगा साइकिल रैली में 200 से अधिक साइकिल चालकों ने भाग लिया और नई दिल्ली में तिलक मार्ग से खान मार्केट तक इंडिया गेट, शाहजहां रोड, पृथ्वी राज रोड और राजेश पायलट मार्ग के रास्ते को कवर कर हर घर तिरंगा अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया.

एनडीएमसी द्वारा आयोजित की गई साइकिल रैली का समापन खान मार्केट में साइकिल चालकों द्वारा राष्ट्रगान के गायन के साथ हुआ. इस समापन अवसर पर एनडीएमसी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने समापन बिंदु खान मार्केट में सभी साइकिल चालकों, बाजार में आये ग्राहकों और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को 'स्वच्छता शपथ' भी दिलाई।

Har Ghar Tiranga Abhiyan Tiranga Cycle Rally
तिरंगा साइकिल रैली में शामिल हुए LG साहब

इसे भी जरूर पढ़ें : चीन तक दिखेगा भारत के 'हर घर तिरंगा' अभियान का असर, माणा से केदारनाथ तक फहराया जाएगा ध्वज

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद इस साल 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत पीएम के आह्वान के बाद शुरू हुए 'हर घर तिरंगा' अभियान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का लगातार आयोजन कर रही है. जिनमें एनडीएमसी और नवयुग स्कूल के प्राथमिक कक्षा के छात्रों द्वारा प्रभात फेरी , तिरंगा साइकिल रैली, सांस्कृतिक गतिविधियां, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वानिधि महोत्सव, राष्ट्रभक्ति प्रेरक सन्देशों को एलईडी और डिजिटल स्क्रीन पर प्रदर्शित करना, विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शित होर्डिंग, बैनर और पोस्टर लगा कर जनता को जागरूक करना इसमें शामिल है.

इसे भी जरूर पढ़ें : हर घर तिरंगा पहुंचाने में जुटा डाकघर, महज 25 रुपये में मिल रहा झंडा

'हर घर तिरंगा' अभियान का विजन देश की एकता को बढ़ावा देना और नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना भरकर देश के स्वतंत्रता संग्राम को याद करना है. 'हर घर तिरंगा' अभियान की परिकल्पना है कि देश के प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज घर पर लाना चाहिए और उसे फहराना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.