ETV Bharat / city

नजफगढ़ के प्राचीन हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई गई 'हनुमान जयंती' - नजफगढ़ में मनाई गई हनुमान जयंती

हनुमान जयंती के अवसर पर नजफगढ़ के तुड़ा मंडी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिला.

Hanuman Jayanti in ancient Hanuman temple of Najafgarh
Hanuman Jayanti in ancient Hanuman temple of Najafgarh
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 8:26 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सहित देश भर में आज 16 अप्रैल, शनिवार के दिन धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ हनुमान जयंती मनाई जा रही है. मान्यता है कि आज के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस दिन विधि-विधान के साथ पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

तस्वीरे नजफगढ के तुड़ा मंडी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि यहां हनुमान जी की विशाल मूर्ति स्थापित है, जिनके दर्शन के लिए भक्तगण मंदिर में पहुंच रहे हैं.

नजफगढ़ के प्राचीन हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई गई 'हनुमान जयंती'
सामान्य दिनों इस मंदिर में भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन मंगलवार और शनिवार के दिन ज्यादा संख्या में भक्त हनुमान जी के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते है और आज शनिवार तो है ही, साथ ही हनुमान जयंती भी है, जिस कारण हनुमान जी की पूजा और उनके दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लाईन लगी हुई है.मंदिर प्रशासन की तरफ से भी आज के दिन के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर यहां अखंड रामायण पाठ होते रहता है. विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा हनुमान जी की पालकी शोभा यात्रा भी निकाली जाती है, हालांकि इस बार प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण पालकी यात्रा को मंदिर परिसर के अंदर ही निकला जाएगा.हनुमान जयंती भगवान हनुमानजी के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है. इस दिन भक्त बजरंगबली के नाम का व्रत रखते हैं. हर साल हनुमान जयंती चैत्र मास (हिन्दू माह) की पूर्णिमा को मनाई जाती है, हालांकि कई जगहों पर यह पर्व कार्तिक मास (हिन्दू माह) के कृष्णपक्ष के चौदवें दिन भी मनाई जाती है.इस साल चैत्र मास की पूर्णिमा 16 अप्रैल, शनिवार को है. जानिए हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव पर बनने वाले शुभ योग, मुहूर्त, पूजन विधि व मंत्र-जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि हर्ष का अर्थ खुशी व प्रसन्नता होती है. ज्योतिष के अनुसार, इस योग में किए गए कार्य खुशी प्रदान करते हैं. हालांकि इस योग में पितरों को मानने वाले कर्म नहीं करने चाहिए.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली सहित देश भर में आज 16 अप्रैल, शनिवार के दिन धूमधाम और श्रद्धा-भक्ति के साथ हनुमान जयंती मनाई जा रही है. मान्यता है कि आज के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस दिन विधि-विधान के साथ पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

तस्वीरे नजफगढ के तुड़ा मंडी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि यहां हनुमान जी की विशाल मूर्ति स्थापित है, जिनके दर्शन के लिए भक्तगण मंदिर में पहुंच रहे हैं.

नजफगढ़ के प्राचीन हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई गई 'हनुमान जयंती'
सामान्य दिनों इस मंदिर में भक्तों की भीड़ रहती है, लेकिन मंगलवार और शनिवार के दिन ज्यादा संख्या में भक्त हनुमान जी के दर्शन और पूजन के लिए पहुंचते है और आज शनिवार तो है ही, साथ ही हनुमान जयंती भी है, जिस कारण हनुमान जी की पूजा और उनके दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लाईन लगी हुई है.मंदिर प्रशासन की तरफ से भी आज के दिन के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. मंदिर के पुजारी ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर यहां अखंड रामायण पाठ होते रहता है. विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा हनुमान जी की पालकी शोभा यात्रा भी निकाली जाती है, हालांकि इस बार प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण पालकी यात्रा को मंदिर परिसर के अंदर ही निकला जाएगा.हनुमान जयंती भगवान हनुमानजी के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है. इस दिन भक्त बजरंगबली के नाम का व्रत रखते हैं. हर साल हनुमान जयंती चैत्र मास (हिन्दू माह) की पूर्णिमा को मनाई जाती है, हालांकि कई जगहों पर यह पर्व कार्तिक मास (हिन्दू माह) के कृष्णपक्ष के चौदवें दिन भी मनाई जाती है.इस साल चैत्र मास की पूर्णिमा 16 अप्रैल, शनिवार को है. जानिए हनुमान जयंती या हनुमान जन्मोत्सव पर बनने वाले शुभ योग, मुहूर्त, पूजन विधि व मंत्र-जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि हर्ष का अर्थ खुशी व प्रसन्नता होती है. ज्योतिष के अनुसार, इस योग में किए गए कार्य खुशी प्रदान करते हैं. हालांकि इस योग में पितरों को मानने वाले कर्म नहीं करने चाहिए.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.