ETV Bharat / city

कोरोना: लॉकडाउन का पहला दिन, देखें अलग-अलग इलाकों से ग्राउंड रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली में आज लॉकडाउन का पहला दिन था. सोमवार रात दस बजे से शुरू हुआ दिल्ली में लॉकडाउन सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा. ऐसे में लॉकडाउन के पहले दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों का ईटीवी भारत ने जायजा लिया. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:19 PM IST

ground  report from many places of delhi
लॉकडाउन का पहला दिन, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन लगा है. ऐसे में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम अलग-अलग जगहों पर पहुंची. जिनमें से कई जगहों पर नियमों का उल्लंघन होता दिखा.

लॉकडाउन का पहला दिन, देखें ग्राउंड रिपोर्ट



पूर्वी दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर आम दिनों की ही तरह वाहनों का आवागमन दिखा. कहीं भी मुख्य सड़क पर पुलिस द्वारा चेकिंग के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. जिस कारण अनावश्यक रूप से भी लोग सड़कों पर निकलते देखें. राजीव चौक से आईटीओ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर भी कहीं भी पुलिस की चेकिंग नहीं दिखाई दी. सड़कों पर वाहन फर्राटा भरते दिखे. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को छूट दी गई है लेकिन आम लोग भी बेधड़क सड़क पर निकल रहे हैं.

लॉकडाउन का पहला दिन, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: वीकेंड कर्फ्यू के बाद कम दिखे कोरोना आंकड़े, क्या लॉकडाउन का होगा असर!

हालांकि जगह-जगह दिल्ली पुलिस बेरिकेडिंग लगाकर मुस्तैद नजर आई और लोगों से सख्ती से पेश भी आ रही है, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है. कई लोग बेवजह बहाना बनाकर कोरोना से बेखौफ सड़कों पर घूमते नजर आए. ऐसे में इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरुरत है.

लॉकडाउन का पहला दिन, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने मंगोलपुरी इलाके में पहुंचकर लोगों से घर पर रहने की अपील की साथ ही जवानों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान शालिनी सिंह ने कहा कि पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्त है, जो भी नियमों का अवहेलना कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

लॉकडाउन का पहला दिन, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: बोरिया-बिस्तर समेट जाने लगे प्रवासी मजदूर, केजरीवाल की अपील बेअसर

वहीं किराड़ी के दुर्गा चौक पर बगैर मास्क के भी लोग घूमते दिखे. जिन्हें दिल्ली पुलिस ने समझाया. इलाके में एक ऐसा भी मामला देखने को मिला कि बगैर मास्क लगाए कुछ युवकों को पुलिस ले जाने लगी तो एक युवक की बहन पुलिस से अपने भाई को छोड़ देने की गुहार लगाती दिखी और बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है.

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन लगा है. ऐसे में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम अलग-अलग जगहों पर पहुंची. जिनमें से कई जगहों पर नियमों का उल्लंघन होता दिखा.

लॉकडाउन का पहला दिन, देखें ग्राउंड रिपोर्ट



पूर्वी दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर आम दिनों की ही तरह वाहनों का आवागमन दिखा. कहीं भी मुख्य सड़क पर पुलिस द्वारा चेकिंग के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. जिस कारण अनावश्यक रूप से भी लोग सड़कों पर निकलते देखें. राजीव चौक से आईटीओ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर भी कहीं भी पुलिस की चेकिंग नहीं दिखाई दी. सड़कों पर वाहन फर्राटा भरते दिखे. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को छूट दी गई है लेकिन आम लोग भी बेधड़क सड़क पर निकल रहे हैं.

लॉकडाउन का पहला दिन, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: वीकेंड कर्फ्यू के बाद कम दिखे कोरोना आंकड़े, क्या लॉकडाउन का होगा असर!

हालांकि जगह-जगह दिल्ली पुलिस बेरिकेडिंग लगाकर मुस्तैद नजर आई और लोगों से सख्ती से पेश भी आ रही है, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है. कई लोग बेवजह बहाना बनाकर कोरोना से बेखौफ सड़कों पर घूमते नजर आए. ऐसे में इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरुरत है.

लॉकडाउन का पहला दिन, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने मंगोलपुरी इलाके में पहुंचकर लोगों से घर पर रहने की अपील की साथ ही जवानों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान शालिनी सिंह ने कहा कि पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्त है, जो भी नियमों का अवहेलना कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

लॉकडाउन का पहला दिन, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: बोरिया-बिस्तर समेट जाने लगे प्रवासी मजदूर, केजरीवाल की अपील बेअसर

वहीं किराड़ी के दुर्गा चौक पर बगैर मास्क के भी लोग घूमते दिखे. जिन्हें दिल्ली पुलिस ने समझाया. इलाके में एक ऐसा भी मामला देखने को मिला कि बगैर मास्क लगाए कुछ युवकों को पुलिस ले जाने लगी तो एक युवक की बहन पुलिस से अपने भाई को छोड़ देने की गुहार लगाती दिखी और बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.