नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली में लॉकडाउन लगा है. ऐसे में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम अलग-अलग जगहों पर पहुंची. जिनमें से कई जगहों पर नियमों का उल्लंघन होता दिखा.
पूर्वी दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर आम दिनों की ही तरह वाहनों का आवागमन दिखा. कहीं भी मुख्य सड़क पर पुलिस द्वारा चेकिंग के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे. जिस कारण अनावश्यक रूप से भी लोग सड़कों पर निकलते देखें. राजीव चौक से आईटीओ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर भी कहीं भी पुलिस की चेकिंग नहीं दिखाई दी. सड़कों पर वाहन फर्राटा भरते दिखे. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों को छूट दी गई है लेकिन आम लोग भी बेधड़क सड़क पर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वीकेंड कर्फ्यू के बाद कम दिखे कोरोना आंकड़े, क्या लॉकडाउन का होगा असर!
हालांकि जगह-जगह दिल्ली पुलिस बेरिकेडिंग लगाकर मुस्तैद नजर आई और लोगों से सख्ती से पेश भी आ रही है, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं है. कई लोग बेवजह बहाना बनाकर कोरोना से बेखौफ सड़कों पर घूमते नजर आए. ऐसे में इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरुरत है.
वेस्टर्न रेंज की ज्वाइंट सीपी शालिनी सिंह ने मंगोलपुरी इलाके में पहुंचकर लोगों से घर पर रहने की अपील की साथ ही जवानों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान शालिनी सिंह ने कहा कि पुलिस लॉकडाउन को लेकर सख्त है, जो भी नियमों का अवहेलना कर रहा है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन: बोरिया-बिस्तर समेट जाने लगे प्रवासी मजदूर, केजरीवाल की अपील बेअसर
वहीं किराड़ी के दुर्गा चौक पर बगैर मास्क के भी लोग घूमते दिखे. जिन्हें दिल्ली पुलिस ने समझाया. इलाके में एक ऐसा भी मामला देखने को मिला कि बगैर मास्क लगाए कुछ युवकों को पुलिस ले जाने लगी तो एक युवक की बहन पुलिस से अपने भाई को छोड़ देने की गुहार लगाती दिखी और बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ी. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है.