नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस ने एक शातिर धोखेबाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन देने के नाम पर ठगी किया करता था. आरोपी की पहचान हिफ्जुर रहमान नामक शख्स के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बैंक से कॉल आने पर धोखाधड़ी का पता चला
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मदनगीर में रहने वाले शिकायतकर्ता कमल कुमार को बैंक से कॉल आया. बैंक की ओर से उनसे यह जानने की कोशिश की गई कि क्या उन्होंने किसी को 10 लाख रुपये का चेक काटा है. इस पर वे न कहते हुए तुरंत बैंक गए. बैंक जाकर कमल को पता लगा कि वहां पर एक आरोपी हिफ्जुर रहमान नाम का व्यक्ति उनके नाम से पैसे निकलवा रहा था.
वक्त रहते ही शिकायतकर्ता कमल कुमार ने ग्रेटर कैलाश थाने के पुलिसकर्मियों को सूचना दी. मौके पर ही ग्रेटर कैलाश थाने के पुलिसकर्मी SHO सोमनाथ के निर्देश पर बैंक में पहुंच गए और आरोपी को एचडीएफसी बैंक से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह लोगों को सस्ती ब्याज दरों पर लोन देने की बात करता है और उनसे धोखाधड़ी करके पैसे वसूलने का काम किया करता है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के पास से अलग-अलग बैंक के 19 चेक बुक, 2 लैपटॉप, 2 प्रिंटर, 6 मोबाइल फोन, 9 आधार कार्ड, 19 एटीएम कार्ड, 9 पैन कार्ड, 1 वोटर आईडी और 3 स्टैंप बरामद किए हैं
आरोपी ने एमबीए की पढ़ाई कर रखी है
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी बिहार के सिवान जिले का रहने वाला है और इस समय मदनगीर में इस समय रहता है. आरोपी ने एमबीए की पढ़ाई कर रखी है और जल्द पैसे कमाने के चक्कर में उसने लोगों को मूर्ख बना कर रुपये ठगने का काम किया करना शुरू कर दिया. फिलहाल दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.