ETV Bharat / city

वन महोत्सव में राजनीतिः गोपाल राय ने पीएमओ पर लगाये कार्यक्रम हाईजैक करने के आराेप - दिल्ली वन महाेत्सव कार्यक्रम में राजनीति

दिल्ली में आज यानी रविवार काे वन महोत्सव कार्यक्रम का समापन (Van Mahotsav program in Delhi) होना था. लेकिन, उसपर अब राजनीति शुरू (Politics in Delhi Forest Festival) हो गयी है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएमओ के निर्देश पर शनिवार की रात पुलिस ने असोला भाटी माइंस में कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए बैनर को हटाकर नया बैनर लगा दिया गया.

वन महोत्सव में राजनीति
वन महोत्सव में राजनीति
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Jul 24, 2022, 1:43 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार काे अपने आवास पर प्रेस वार्ता (Gopal Rais press conference) कर बताया कि रविवार काे वन महोत्सव कार्यक्रम के समापन का आखिरी दिन था. इसके लिए असोला भाटी क्षेत्र को चुना गया था. कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम और एलजी को शामिल होना था, लेकिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि दिल्ली सरकार के पूरे आयोजन में शनिवार की रात पीएम ऑफिस के निर्देश पर पुलिस भेजी गई.

मंच को पुलिस ने कब्जे में लेकर तैयारी कर रहे लोगों को ना सिर्फ वहां से हटा दिया बल्कि वहां लग रहे बैनर को हटाकर प्रधानमंत्री का बैनर लगा दिया. वहां एक एलईडी भी लगायी जानी थी, लेकिन वहां LED पर मोदी जी का होर्डिंग लगा दिया गया. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री कार्यालय वहां यह करके क्या संदेश देना चाहते हैं. पुलिस का काम लोगों को सुरक्षा देना है, पुलिस का काम प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) का बैनर लगाना नहीं है. पुलिस ने पूरे एरिया को कब्जे में लिया है. मंच तक कोई ऐसे नहीं पहुंच सकता. कुछ देर पहले सूचना मिली कि वहां अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के जो होर्डिंग लग रहे थे, उन्हें हटाया जा रहा है.

दिल्ली वन महाेत्सव कार्यक्रम में राजनीति के आराेप.



गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जानमूझकर दिल्ली सरकार को परेशान किया जा रहा है. पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया, फिर सीएम का सिंगापुर दौरा रोका गया. अब इस कार्यक्रम में जहां एलजी को आना था, फिर यह सब करने का क्या मतलब. इसे एक पॉलिटिकल कार्यक्रम (Politics in Delhi Forest Festival) बना दिया गया. इसलिए निर्णय लिया है कि सीएम और वाे खुद इसमें नहीं जाएंगे.

कार्यक्रम स्थल से हटाये जा रहे कटआउट.
कार्यक्रम स्थल से हटाये जा रहे कटआउट.
केजरीवाल के कटआउट.
हटाये गये अरविंद केजरीवाल के कटआउट.

इसे भी पढ़ेंः नई आबकारी नीति बनाने में संलिप्त अधिकारियों की भूमिका पर LG ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

गोपाल राय ने कहा कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है. पिछले कुछ सालों में PM 2.5 और PM 10 की मात्रा में 25 फीसदी की गिरावट आई. इसमें पाैधरोपण की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. दिल्ली का ग्रीन बेल्ट अब 23% से ज्यादा हो गया है, जबकि स्टैंडर्ड मानक 20% है. दिल्ली सरकार ने अबतक अपने कार्यकाल में दाे करोड़ 10 लाख पौधे लगाए हैं. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार काे अपने आवास पर प्रेस वार्ता (Gopal Rais press conference) कर बताया कि रविवार काे वन महोत्सव कार्यक्रम के समापन का आखिरी दिन था. इसके लिए असोला भाटी क्षेत्र को चुना गया था. कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम और एलजी को शामिल होना था, लेकिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि दिल्ली सरकार के पूरे आयोजन में शनिवार की रात पीएम ऑफिस के निर्देश पर पुलिस भेजी गई.

मंच को पुलिस ने कब्जे में लेकर तैयारी कर रहे लोगों को ना सिर्फ वहां से हटा दिया बल्कि वहां लग रहे बैनर को हटाकर प्रधानमंत्री का बैनर लगा दिया. वहां एक एलईडी भी लगायी जानी थी, लेकिन वहां LED पर मोदी जी का होर्डिंग लगा दिया गया. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री कार्यालय वहां यह करके क्या संदेश देना चाहते हैं. पुलिस का काम लोगों को सुरक्षा देना है, पुलिस का काम प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) का बैनर लगाना नहीं है. पुलिस ने पूरे एरिया को कब्जे में लिया है. मंच तक कोई ऐसे नहीं पहुंच सकता. कुछ देर पहले सूचना मिली कि वहां अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) के जो होर्डिंग लग रहे थे, उन्हें हटाया जा रहा है.

दिल्ली वन महाेत्सव कार्यक्रम में राजनीति के आराेप.



गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जानमूझकर दिल्ली सरकार को परेशान किया जा रहा है. पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया, फिर सीएम का सिंगापुर दौरा रोका गया. अब इस कार्यक्रम में जहां एलजी को आना था, फिर यह सब करने का क्या मतलब. इसे एक पॉलिटिकल कार्यक्रम (Politics in Delhi Forest Festival) बना दिया गया. इसलिए निर्णय लिया है कि सीएम और वाे खुद इसमें नहीं जाएंगे.

कार्यक्रम स्थल से हटाये जा रहे कटआउट.
कार्यक्रम स्थल से हटाये जा रहे कटआउट.
केजरीवाल के कटआउट.
हटाये गये अरविंद केजरीवाल के कटआउट.

इसे भी पढ़ेंः नई आबकारी नीति बनाने में संलिप्त अधिकारियों की भूमिका पर LG ने मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

गोपाल राय ने कहा कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है. पिछले कुछ सालों में PM 2.5 और PM 10 की मात्रा में 25 फीसदी की गिरावट आई. इसमें पाैधरोपण की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. दिल्ली का ग्रीन बेल्ट अब 23% से ज्यादा हो गया है, जबकि स्टैंडर्ड मानक 20% है. दिल्ली सरकार ने अबतक अपने कार्यकाल में दाे करोड़ 10 लाख पौधे लगाए हैं. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Last Updated : Jul 24, 2022, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.