ETV Bharat / city

सिंह सभा गुरुद्वारों की कमेटियों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे सिरसा: मनजीत सिंह जीके - जागो पार्टी

जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने बुधवार को पार्टी ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के समर्थकों के जरिए की गई कथित बदमाशी को गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा करने के तौर पर परिभाषित किया.

gk-alleges-sirsa-taking-over-singh-sabha-committees
मनजीत सिंह जीके
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सिंह सभा गुरुद्वारों के प्रबंध में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जरिए की जा रही दखलअंदाजी को जागो पार्टी ने अनावश्यक बताते हुए इसकी निंदा की है. जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने बुधवार को पार्टी ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा, डी ब्लॉक, टैगोर गार्डन में कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के समर्थकों के जरिए की गई कथित बदमाशी को गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा करने के तौर पर परिभाषित किया. जीके ने कहा कि गोलकों पर कब्जा करने की बादलों की नीति ने अब सिंह सभा गुरुद्वारों पर कब्जा करने की ओर कदम बढ़ा लिए हैं. ये गंदी राजनीति हो रही है.

सिंह सभा गुरुद्वारों की कमेटियों पर कब्जा करने की कोशिश


'कमेटी को प्रबंध सौंपने का तुगलकी फरमान सुनाया'

दरअसल, उक्त गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष को संगतों ने 2016 में चार वर्षों के लिए वोटो द्वारा चुना था. चुनी हुई कमेटी का कार्यकाल 26 जून 2020 तक था. हालांकि कोविड के चलते 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर सरकार ने रोक लगाई हुई है. इसके चलते उक्त कमेटी ने एसडीएम राजौरी गार्डन को चुनाव करवाने संबंधी मंजूरी देने के लिए 6 जून 2020 को पत्र लिखा था. गुरुद्वारा सिंह सभा सोसायटी के चुनाव संबंधी रिकार्ड दर्ज करने और प्रोग्राम करने की मंजूरी देने की जिम्मेदारी स्थानीय एसडीएम की होती है और इस बाबत एसडीएम ने अभी तक फैसला नहीं लिया है. आरोप है कि सिरसा ने दिल्ली कमेटी के जरिए एक पत्र भेजकर कमेटी सदस्य मनजीत सिंह औलख के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय कमेटी को प्रबंध सौंपने का तुगलकी फरमान सुना दिया.



'पांच सदस्यीय कमेटी बनाने की हिम्मत करेंगे'

जीके ने कहा कि दिल्ली कमेटी के प्रबंध को नुक्सान पहुंचाने के बाद सिरसा ने अब सिंह सभा गुरुद्वारों की कमेटीयों पर कब्जा करने के रूझान की शुरूआत कर अपने पैतृक व्यवसाय की कब्जावादी सोच को प्रकट किया है. जीके ने सिरसा को सवाल पूछा कि सिरसा ऐसी कमेटियां उन सिंह सभा गुरुद्वारों में भी बनायेंगे, जहां बादल समर्थक काबिज है? जीके ने साफ कहा कि हम सभी सिंह सभा गुरुद्वारों के चुनाव समय से करवाने के समर्थक हैं, पर अपने समर्थकों को भूल करके बाकी लोगों को डरा धमका या बदमाशी करके कब्जा करने के भी खिलाफ हैं. उन्होंने पूछा कि क्या सिरसा अपने महासचिव हरमीत सिंह कालका से कालकाजी एवं कानूनी सलाहकार जगदीप सिंह काहलो से कृष्णा पार्क गुरुद्वारे की अध्यक्षता छीनने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाने की हिम्मत करेंगे ?

ये भी पढ़े:-जागो ने बढ़ाया अपना कुनबा, युवाओं ने ज्वाइन की पार्टी

जीके ने कहा कि अन्याय से किसी भी सिंह सभा गुरुद्वारे पर कब्जा करने की सिरसा को किसी भी कीमत पर छूट जागो नहीं देगी, जरूरत पड़ने पर हम कानूनी विकल्प का इस्तेमाल करने से भी गुरेज नहीं करेंगे. इस मौके पर टैगोर गार्डन गुरुद्वारा साहिब के महासचिव सतिन्दर पाल सिंह जागो के प्रदेश अध्यक्ष चमन सिंह सहित कई पार्टी नेता मौजूद थे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सिंह सभा गुरुद्वारों के प्रबंध में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जरिए की जा रही दखलअंदाजी को जागो पार्टी ने अनावश्यक बताते हुए इसकी निंदा की है. जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने बुधवार को पार्टी ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा, डी ब्लॉक, टैगोर गार्डन में कमेटी अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के समर्थकों के जरिए की गई कथित बदमाशी को गुरुद्वारा साहिब पर कब्जा करने के तौर पर परिभाषित किया. जीके ने कहा कि गोलकों पर कब्जा करने की बादलों की नीति ने अब सिंह सभा गुरुद्वारों पर कब्जा करने की ओर कदम बढ़ा लिए हैं. ये गंदी राजनीति हो रही है.

सिंह सभा गुरुद्वारों की कमेटियों पर कब्जा करने की कोशिश


'कमेटी को प्रबंध सौंपने का तुगलकी फरमान सुनाया'

दरअसल, उक्त गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष को संगतों ने 2016 में चार वर्षों के लिए वोटो द्वारा चुना था. चुनी हुई कमेटी का कार्यकाल 26 जून 2020 तक था. हालांकि कोविड के चलते 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर सरकार ने रोक लगाई हुई है. इसके चलते उक्त कमेटी ने एसडीएम राजौरी गार्डन को चुनाव करवाने संबंधी मंजूरी देने के लिए 6 जून 2020 को पत्र लिखा था. गुरुद्वारा सिंह सभा सोसायटी के चुनाव संबंधी रिकार्ड दर्ज करने और प्रोग्राम करने की मंजूरी देने की जिम्मेदारी स्थानीय एसडीएम की होती है और इस बाबत एसडीएम ने अभी तक फैसला नहीं लिया है. आरोप है कि सिरसा ने दिल्ली कमेटी के जरिए एक पत्र भेजकर कमेटी सदस्य मनजीत सिंह औलख के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय कमेटी को प्रबंध सौंपने का तुगलकी फरमान सुना दिया.



'पांच सदस्यीय कमेटी बनाने की हिम्मत करेंगे'

जीके ने कहा कि दिल्ली कमेटी के प्रबंध को नुक्सान पहुंचाने के बाद सिरसा ने अब सिंह सभा गुरुद्वारों की कमेटीयों पर कब्जा करने के रूझान की शुरूआत कर अपने पैतृक व्यवसाय की कब्जावादी सोच को प्रकट किया है. जीके ने सिरसा को सवाल पूछा कि सिरसा ऐसी कमेटियां उन सिंह सभा गुरुद्वारों में भी बनायेंगे, जहां बादल समर्थक काबिज है? जीके ने साफ कहा कि हम सभी सिंह सभा गुरुद्वारों के चुनाव समय से करवाने के समर्थक हैं, पर अपने समर्थकों को भूल करके बाकी लोगों को डरा धमका या बदमाशी करके कब्जा करने के भी खिलाफ हैं. उन्होंने पूछा कि क्या सिरसा अपने महासचिव हरमीत सिंह कालका से कालकाजी एवं कानूनी सलाहकार जगदीप सिंह काहलो से कृष्णा पार्क गुरुद्वारे की अध्यक्षता छीनने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाने की हिम्मत करेंगे ?

ये भी पढ़े:-जागो ने बढ़ाया अपना कुनबा, युवाओं ने ज्वाइन की पार्टी

जीके ने कहा कि अन्याय से किसी भी सिंह सभा गुरुद्वारे पर कब्जा करने की सिरसा को किसी भी कीमत पर छूट जागो नहीं देगी, जरूरत पड़ने पर हम कानूनी विकल्प का इस्तेमाल करने से भी गुरेज नहीं करेंगे. इस मौके पर टैगोर गार्डन गुरुद्वारा साहिब के महासचिव सतिन्दर पाल सिंह जागो के प्रदेश अध्यक्ष चमन सिंह सहित कई पार्टी नेता मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

Jaago Party
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.