नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर जय प्रकाश ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर दैनिक जीवन में प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए सदर बाजार में मार्केट एसोसिएशन के साथ जागरूकता अभियान चलाया. इस अवसर पर जय प्रकाश ने नागरिकों को प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए शपथ दिलाई और नागरिकों को सामान ढोने के लिए कपड़े के थैले वितरित किए.
जय प्रकाश ने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग इस हद तक बढ़ गया है कि अब इस से प्रदूषण बढ़ रहा है. जो कि स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है. इसलिए यह समय है कि हमें प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करना चाहिए. विशेष रूप से एक बार उपयोग होने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें.
जय प्रकाश ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की ताकि हमारा देश स्वच्छ और स्वस्थ बने. उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनका सपना है एकल प्रयोग प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल हो.
इसे भी पढ़ें : सागरपुर में बच्चों के सामने महिला की चाकू गोदकर हत्या, CCTV में कैद
इसलिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर कार्य करना होगा. तभी हम एकल प्रयोग प्लास्टिक के खिलाफ जीत प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम कचरा कम करना. पुन: उपयोग और पुनः चक्रित जैसे सिद्धांतों पर कार्य कर रही है, ताकि दिल्ली को कूड़ा मुक्त व प्लास्टिक मुक्त बनाया जा सके.