नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में आज दोपहर एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. बिल्डिंग में आग लगने की सूचना आसपास के लोगों में इतनी तेजी से फैली कि वहां देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. दोपहर के वक्त आग लगने की यह घटना मॉडल टाउन-3 की एक बिल्डिंग में हुई. जिसमें कुछ समय पहले तक लाउंज और बार चल रहा था. जो कि काफी समय से बंद पड़ा हुआ था.
लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ा था लाउंज और बार
पिछले 3 महीने से लॉकडाउन के दौरान बंद पड़ा लाउंज और बार आग में जलकर खाक हो गया. आग की सूचना आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी. जिसके बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
किसी के हताहत होने की खबर नहीं
अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दमकलकर्मी जांच कर रहे हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी. अंदर सोफा, पर्दे होने की वजह से आग ने तेजी से अंदर रखे सामानों को अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.