नई दिल्ली : इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के एयरोसिटी के पास रविवार को कैट्स एम्बुलेंस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते धू-धू कर एम्बुलेंस जल गई. राहत की बात यह रही कि इस आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. समय पर आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में झुग्गियों में लगी भीषण आग, सात सौ झुग्गियां जलकर राख
फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 12:38 पर सूचना मिली थी कि एरोसिटी के पास एम्बुलेंस में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशनों से आग बुझाने वाली दो गाड़ियां पहुंची. इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें : इंद्रलोकः कूड़े के ढेर में लगी आग, दमकल कर्मियों ने समय रहते पाया काबू
पेशेंट को लेकर जा रही थी एम्बुलेंस
फायर कंट्रोल रूम के अनुसार, जब कैट्स एम्बुलेंस एक पेसेंट को लेकर जा रही थी. उसी दौरान अचानक इंजन वाले हिस्से में आग लग गई. जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाता एम्बुलेंस में आग लग चुकी थी.