नई दिल्ली: सोशल मीडिया ट्रोलिंग और हैशटैग से परेशान होकर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक ट्विटर यूजर और यूट्यूब इंफ्लुएंसर के खिलाफ दिल्ली के वसंत कुंज थाने में FIR दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354डी, 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने शिकायत की है कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ ऐसे मेसेज वायरल कर रहा है जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंचती है. इसके साथ ही स्वरा की एक फिल्म के सीन को जोड़कर कुछ हैशटैग चलाए जा रहे हैं.
स्वरा भास्कर की शिकायत पर वसंत कुंज नॉर्थ थाने में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.