नई दिल्ली : फिल्मी कलाकारों से सजी अयोध्या की रामलीला में कुंभकरण का किरदार निभा रहे मशहूर अभिनेता रजा मुराद ने ईटीवी भारत से खास बात की. रामराज को लेकर उन्होंने कहा कि राम राज्य से अच्छा पूरे विश्व में कोई राज ही नहीं है. उन्होंने कहा कि गत वर्ष भी अयोध्या में रामलीला आयोजित की गई जहां पर कोविड-19 की वजह से दर्शक दीर्घा खाली थी, लेकिन सोशल मीडिया व टेलीविजन के माध्यम से करोड़ों दर्शकों ने अयोध्या की रामलीला को प्यार और सम्मान दिया. इस वर्ष यह प्यार और सम्मान और अधिक मिलने की उम्मीद है.
रजा मुराद ने कहा कि गत वर्ष अहिरावण का किरदार निभाया था, लेकिन इस वर्ष कुंभकरण का किरदार निभाने जा रहा हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां पर भगवान रामचंद्र ने जन्म लिया, वहां पर उनकी लीला का मंचन करने का सौभाग्य सभी कलाकारों को मिल रहा है यह हम सभी कलाकारों के लिए सौभाग्य की बात है.
अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि रामायण में रावण का किरदार करना चाहते थे, लेकिन रावण के किरदार को निभाने के लिए बलशाली होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या की रामलीला में बलशाली रावण के किरदार को शाहबाज खान बखूबी निभा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया के अगर किसी कोने में राम राज की स्थापना हो जाती है तो सारी विपत्ति और विवाद ही खत्म हो जाएगा और सभी मनुष्य सुखी रहेंगे.
ये भी पढ़ें : सामान्य समयानुसार खुलेंगे दिल्ली के बाजार, CM ने ट्वीट कर दी जानकारी
अयोध्या की रामलीला में सांसद और मशहूर भोजपुरी अभिनेता व गायक मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे, फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन भगवान परशुराम, बिंदु दारा सिंह हनुमान, शहबाज खान रावण, राजेश पुरी नारद मुनि, रजा मुराद कुंभकरण, शक्ति कपूर अहिरावण, राकेश बेदी केवट और राजा जनक, अवतार गिल विभीषण, कैप्टन राज मथुर भरत, राहुल गुर्जर मेघनाथ के किरदार में नजर आएंगे.