नई दिल्ली: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त चेयरमैन जाकिर खान कल चेयरमैन का पदभार ग्रहण करेंगे. ईटीवी भारत से खास जाकिर खान ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज मुझे नोटिफिकेशन की कॉपी मिली है. उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि अल्पसंख्यक आयोग की स्कीमों को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे.
अनुभव और योग्यता के एक सवाल के जवाब में जाकिर खान ने कहा कि रिटायर्ड आईपीएस और आईएएस अधिकारी अनुभवों से भरे होते हैं, लेकिन मैंने भी सामाजिक अनुभव हासिल किया है. मैं निगम पार्षद रहा हूं और किस तरह से जनता की भलाई की जाती है किस तरह काम किए जाते हैं मैं जानता हूं. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जो भरोसा मुझ पर किया है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.
'घर-घर तक पहुंचाई जाएगी योजनाएं'
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बहुत सी योजनाएं हैं, जिसका फायदा अल्पसंख्यक समुदाय को मिल रहा है. जहां तक अल्पसंख्यक आयोग की योजनाओं की बात है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.
'दंगों में सभी समुदाय का हुआ नुकसान'
जाकिर खान ने कहा कि दिल्ली दंगों में हिंदू और मुस्लिम सभी का नुकसान हुआ है. इसकी जांच चल रही है. अल्पसंख्यक आयोग की जांच मैंने अभी पढ़ी नहीं है, लेकिन में विश्वास दिलाता हूं. किसी भी धर्म के पीड़ित हों मैं उन्हें न्याय दिलाने के लिए काम करूंगा. जाकिर खान आम आदमी पार्टी के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं. ऐसे में अल्पसंख्यक आयोग के चेयमैन चुने जाने के बाद उन्होंने कहा कि फिलहाल मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उस पर ज्यादा ध्यान दूंगा.