नई दिल्ली: ईटीवी भारत की टीम ने यमुना में बढ़े जलस्तर का बोट की सवारी कर जायजा लिया. कालिंदी कुंज में यमुना नदी के बीचोंबीच बोट पर सवार होकर यमुना में बढ़े जल स्तर का समझा गया. इस दौरान पाया गया कि यमुना में जहां पानी की वृद्धि हुई है, वहां तेज बहाव दिख रहा है.
बता दें कि आम दिनों में यमुना में ना के बराबर पानी और गंदगी का अंबार देखा जाता है, लेकिन मानसून के इस सीजन में पानी बढ़ने के बाद यमुना साफ दिख रही है.
पढ़ें: दिल्ली में बारिश के बाद यमुना बाजार इलाके में जलभराव, देखें वीडियो
पढ़ें: दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश, कहीं राहत तो कहीं जलभराव की समस्या
गौरतलब है कि लगातार हो रही बारिश और हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी का असर बीते कई दिनों से यमुना नदी में देखा जा रहा है. इसके बाद सरकार ने एहतियात के तौर पर कदम उठाए हैं, यमुना के करीब निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सही जगह ले जाने की तैयारियां की गई हैं. हालांकि, अभी वह स्थिति नहीं आई है, लेकिन प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रहा है.