नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर इलाके के दुर्गापुरी चौक पर एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम (Fire in electronic showroom) में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर तकरीबन एक दर्जन फायर टेंडर की गाड़ियां वहां पहुंची और आग पर काबू पाया. आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन शोरुम में रखा लाखों का इलेक्ट्रॉनिक सामान (electronic goods) जलकर खाक हो गया है.
दमकल विभाग के मुताबिक, शनिवार दोपहर के वक्त दुर्गापुरी चौक स्थित केबीएम इलेक्ट्रॉनिक शोरुम में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम वहां पहुंची. आग तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक शोरूम (Three Storey Electronic Showroom) की पहली और दूसरी मंजिल पर लगी हुई थी. आग को काबू करने के लिए फायर टेंडर को एक घंटे से ज्यादा देर तक मशक्कत करनी पड़ी, तब जाकर फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाया. आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. शोरूम में मौजूद लोग वहां से समय रहते निकलने में कामयाब रहे लेकिन वहां रखा लाखों का सामान, फ्रीज, एलईडी, एसी आदि सब जलकर खाक हो गया.
ये भी पढ़ें: मालिक ने डांटा तो ड्राइवर ने पेट्रोल छिड़ककर टैक्सी स्टैंड में लगा दी आग, पांच घायल, कई गाड़ियां खाक
दमकल अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि इलेक्ट्रॉनिक शोरुम में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी और मामले में और जानकारी के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप