नई दिल्ली : दिल्ली सरकार लगातार दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए नए-नए प्रयास कर रही है. इन्हीं प्रयासों में दिल्ली सरकार की तरफ से अब एक और कदम उठाया है. इसके तहत दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाएगी. इन चार्जिंग स्टेशनों को तीन महीने के अंदर स्थापित कर दिया जाएगा. हालांकि दिल्ली देश का पहला एक ऐसा राज्य बन गया है जहां सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां और चार्जिंग स्टेशन हैं.
आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में पर्याप्त संख्या में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की कोशिश के सरकार अगले दो वर्षों में हर किलोमीटर के बाद एक स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है. दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने कहा कि वर्तमान में 70 ई-चार्जिंग स्टेशन शहर के अलग-अलग हिस्सों में चालू हैं और दूसरे 70 स्टेशनों के लिए टेंडर मंगाई गई है.
ये भी पढ़ें : हिजाब के समर्थन में शाहीन बाग में निकाला गया शांति मार्च
अगले दो वर्षों में 100 स्थानों पर 500 ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने के लिए एक टेंडर जारी की थी. चार्जिंग स्टेशन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन परिसर, डीटीसी बस डिपो और बाजारों में स्थापित किए जाएंगे. सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल सरकार ने आठ महीने तक चलने वाले अभियान की शुरुआत की. इसमें विभिन्न विभाग शामिल हैं. शहर में बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहनों की खरीद पर 30,000 रुपये तक की सब्सिडी भी देने का प्रस्ताव है.