ETV Bharat / city

अयोध्या में होगा '45 फुट के रावण' का दहन, दिल्ली के तितारपुर में बना है पुतला

भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या की धरा पर आयोजित रामलीला में जहां इस बार दिल्ली से गई एक मंडली हिस्सा ले रही है तो वहीं दूसरी ओर अयोध्या में होने वाले रावण पुतला दहन का भी दिल्ली से नाता है. दरअसल, ये पुतला दिल्ली के तितारपुर गांव में बनाया गया है. ईटीवी भारत ने पुतला बनाने वाले महेन्द्र से बात की. सुनिए उन्होंने क्या कहा...

effigy of ravan made in titarpur delhi for ayodhya
अयोध्या के लिए तितारपुर में बना रावण का पुतला
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 6:07 PM IST

नई दिल्ली: भगवान राम जन्मभूमि अयोध्या में दहन होने वाला विशाल रावण का पुतला दिल्ली के तितारपुर गांव में बना है. तितारपुर रावण मंडी के मशहूर कारीगर महेंद्र की मानें तो ये 45 फुट का विशाल रावण है, जिसे बीती रात ही यहां से रवाना किया गया है. यही नहीं, रावण के साथ एक 'लंका' भी भेजी गई है, जिसका दहन हनुमान करेंगे.

अयोध्या के लिए तितारपुर में बना रावण का पुतला
दरअसल, पश्चिमी दिल्ली का तितारपुर गांव रावण के पुतलों के लिए मशहूर है. हर साल यहां रावण के पुतलों की मंडी लगती है, जिसमें देश भर से लोग रावण का पुतला खरीदने आते हैं. इस साल कोरोना वायरस के चलते पहले तो काम शुरू ही नहीं किया गया था, लेकिन अब जब इसकी शुरुआत हुई है, तब भगवान राम की जन्मभूमि में दहन होने वाला रावण का पुतला भी यहीं से बनाकर भेजा गया है.

महेंद्र बताते हैं कि ऐसा पहली बार है जब कि अयोध्या में रावण दहन हो रहा है और दिल्ली से उन्होंने इसके लिए एक बड़ा रावण का पुतला बना कर भेजा है. वो कहते हैं कि यह उनके लिए बहुत गौरव की बात है. अब जबकि इसका दहन होगा तब बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ-साथ दुनिया भर से महामारी का प्रकोप भी खत्म हो जाए, ऐसी उन्हें उम्मीद हैं.


बताते चलें कि राम मंदिर को लेकर आए कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद ऐसा पहली बार है, जबकि अयोध्या में दिल्ली से गई हुई एक मंडली भव्य रामलीला का आयोजन कर रही है. इस रामलीला में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और बॉलीवुड की कई हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. कहा जा रहा है कि दशहरा का मौका अयोध्या के लोगों के लिए भी बहुत खास होगा. साथ ही अब तितारपुर के लोग भी इसके लिए उत्साहित हैं.

नई दिल्ली: भगवान राम जन्मभूमि अयोध्या में दहन होने वाला विशाल रावण का पुतला दिल्ली के तितारपुर गांव में बना है. तितारपुर रावण मंडी के मशहूर कारीगर महेंद्र की मानें तो ये 45 फुट का विशाल रावण है, जिसे बीती रात ही यहां से रवाना किया गया है. यही नहीं, रावण के साथ एक 'लंका' भी भेजी गई है, जिसका दहन हनुमान करेंगे.

अयोध्या के लिए तितारपुर में बना रावण का पुतला
दरअसल, पश्चिमी दिल्ली का तितारपुर गांव रावण के पुतलों के लिए मशहूर है. हर साल यहां रावण के पुतलों की मंडी लगती है, जिसमें देश भर से लोग रावण का पुतला खरीदने आते हैं. इस साल कोरोना वायरस के चलते पहले तो काम शुरू ही नहीं किया गया था, लेकिन अब जब इसकी शुरुआत हुई है, तब भगवान राम की जन्मभूमि में दहन होने वाला रावण का पुतला भी यहीं से बनाकर भेजा गया है.

महेंद्र बताते हैं कि ऐसा पहली बार है जब कि अयोध्या में रावण दहन हो रहा है और दिल्ली से उन्होंने इसके लिए एक बड़ा रावण का पुतला बना कर भेजा है. वो कहते हैं कि यह उनके लिए बहुत गौरव की बात है. अब जबकि इसका दहन होगा तब बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ-साथ दुनिया भर से महामारी का प्रकोप भी खत्म हो जाए, ऐसी उन्हें उम्मीद हैं.


बताते चलें कि राम मंदिर को लेकर आए कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद ऐसा पहली बार है, जबकि अयोध्या में दिल्ली से गई हुई एक मंडली भव्य रामलीला का आयोजन कर रही है. इस रामलीला में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन और बॉलीवुड की कई हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. कहा जा रहा है कि दशहरा का मौका अयोध्या के लोगों के लिए भी बहुत खास होगा. साथ ही अब तितारपुर के लोग भी इसके लिए उत्साहित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.