नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) का स्कूल अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम प्रतिभा विद्यालय (pratibha vidyalaya) के नाम से जाना जाएगा. दरअसल, पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने सभी स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी में है. ताकि बच्चों को और भी बेहतर सुविधाएं दी जा सके.
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि अब तक प्रत्येक वार्ड में एक-एक प्रतिभा विद्यालय थे, लेकिन अब निगम के सभी स्कूल प्रतिभा विद्यालय कहलाएंगे (pratibha vidyalaya in EDMC) . सभी स्कूलों को अपग्रेड (School Upgrate in EDMC) कर प्रतिभा विद्यालय में तब्दील किया जा रहा है. इसके लिए सकूल में आधुनिक डेस्क, स्मार्ट बोर्ड सीसीटीवी कैमरे सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा निगम स्कूलों में सभी बच्चों को अंग्रेजी की शिक्षा देने के साथ ही अंग्रेजी मीडियम का सेक्शन भी बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : छठ के मद्देनजर आज बंद रहेंगे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभी कार्यालय
महापौर ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्कूलों में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को निगम प्रतिभा विद्यालय में कक्षा एक में प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, निजी स्कूलों नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चें भी सीधे प्रवेश के लिए पात्र होंगे. उन्होंने बताया कि निगम प्रतिभा विद्यालय में कक्षा एक और दो में सीधे प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन तीसरी से पांचवीं तक प्रवेश के लिए सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों के स्थानांतरण पत्र की आवश्यकता होगी. अग्रवाल ने बताया कि निगम प्रतिभा विद्यालय में प्रवेश के लिए केवल आरटीई अधिनियम के अनुसार, प्रवेश नियमों और विनियमों का पालन किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप