नई दिल्ली : राजधानी में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनज़र पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से शुक्रवार को कोरोना राहत कार्यों की समीक्षा करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महापौर निर्मल जैन ने की.
बैठक में उप महापौर हरि प्रकाश बहादुर, नेता सदन प्रवेश शर्मा, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष कंचन महेश्वरी, पर्यावरण प्रबंधन सेवा समिति अध्यक्ष बीर सिंह पंवार सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से 1 मई से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के कार्यक्रम, उसकी तैयारियों और टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: 24 घण्टे में 27 हजार कोरोना मामले, 375 मरीजों की मौत
बैठक के बाद महापौर निर्मल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधीन 20 केन्द्रों के 25 स्पॉट पर (45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए) टीकाकरण पहले से ही किया जा रहा है परन्तु 1 मई से (18 से 44 आयु वर्ग ) शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के लिए अधिक केन्द्रों की आवश्यकता है.
उन्होने बताया कि शाहदरा दक्षिणी में 4 और शाहदरा उत्तरी में 3 टीकाकरण केन्द्रों को स्वीकृति मिल गई है. इसके अलावा अन्य टीकाकरण केन्द्रों के लिए संबंधित डीएम को पत्र लिखा जा चुका है.
वहीं संबंधित अधिकारियों ने महापौर को जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही वैक्सीन मिलेगी टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
जैन ने आगे बताया कि 1 मई से शुरू होने वाला टीकाकरण अभियान एक व्यापक अभियान है ऐसे में अधिक डॉक्टर्स, पेरामेडिकल स्टॉफ की आवश्यकता होगी. उन्होंने बताया इस संबंध में पूर्वी निगम के आयुष विभाग को टीकाकरण के कार्य में लगाया गया है जिससे इस कमी की कुछ हद तक पूरा किया जा सके.
ये भी पढ़ें : 1 मई से दिल्ली में शुरू नहीं होगा 18+ उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन, टीके की कमी बनी वजह
आखिर में महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है और दिल्ली में लॉकडाउन की स्थिति है ऐसे में टीकाकरण की उचित व्यवस्था की जाए.