नई दिल्ली: स्वच्छता सर्वेक्षण में पूर्वी दिल्ली नगर निगम को 40 वां स्थान मिलने पर निगम के नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
मनोज त्यागी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के नेता सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये अपनी जेब में भरते हैं. इसकी वजह से स्वच्छता सर्वेक्षण में 47 में से पूर्वी दिल्ली नगर निगम का 40वीं रैंक आई है, जो शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें- हस्तसाल में पार्क की बदहाली से लोग परेशान, बना नशेड़ियों का अड्डा
पिछली बार यह रैंक 46 थी और इस बार 40वीं आई है. सफाई का जो काम पूर्वी दिल्ली नगर निगम 70 करोड़ में करती थी उसका ठेका 220 करोड़ में दे दिया गया. इसके बावजूद रैंक में कोई खास सुधार नहीं हुआ है. मनोज त्यागी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को निगम की सत्ता को छोड़ देना चाहिए .
आपको बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने स्वच्छता रैंकिंग में बीते साल के मुकाबले 6 पायदान की छलांग लगाते हुए 40 रैंक हासिल की है.