नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सड़कों पर आवारा पशु एक बड़ी समस्या है, जिसको लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने दो ट्रकों को खरीदा है, ताकि आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला पहुंचाया जा सके. इसके मद्देनजर पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने पशु विभाग के दो ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस मौके पर उप महापौर किरण वैध, स्थाई समिति अध्यक्ष बीर सिंह पवार , नेता सदन सतपाल सिंह, स्थाई समिति उपाध्यक्ष दीपक मल्होत्रा, शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष प्रवेश शर्मा के अलावा पशु चिकित्सा विभाग के निदेशक मूलचंद सहित अन्य पार्षद और अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: बांध रोड पर आवारा पशुओं का आतंक, आये दिन होती हैं दुर्घटनाएं
महापौर ने कहा कि निगम के पास शाहदरा उत्तरी और शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र में एक-एक ट्रक पहले से ही थे, जिनमें अधिकतम 3 पशुओं को ढोने की क्षमता थी. वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा खरीदे गए इस नए ट्रक में 6 से 7 पशुओं को उठाने की क्षमता है.
बीर सिंह पवार ने कहा कि इन ट्रकों को निगम बेड़े में शामिल करने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं संबंधी शिकायतों को काफी हद तक कम किया जा सकेगा, साथ ही एक साथ अधिक आवारा पशुओं को पकड़ कर सुविधाजनक रूप से नजफगढ़ के डाबर हरि कृष्ण गौशाला पहुंचाया जा सकेगा.