ETV Bharat / city

डोर-टू-डोर कूड़ा उठाएगी East MCD, गीले और सूखे कूड़े को किया जाएगा अलग - Mayor Nirmal Jain

पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को गीले और सूखे कूड़े को उठाने वाले गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. कार्यक्रम के दौरान मेयर निर्मल जैन ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है.

East MCD will pick up garbage from door-to-door in delhi
डोर-टू-डोर कूड़ा उठाएगी ईस्ट एमसीडी
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 6:26 PM IST

नई दिल्ली: स्वच्छता रैंकिंग में खराब प्रदर्शन करने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम अब इसे सुधारने की कवायद में जुट गया है. इसी सिलसिले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गीले और सूखे कूड़े को उठाने वाले गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. हालांकि इस दौरान विपक्षी दलों के पार्षदों ने निगम के इस योजना का विरोध करते हुए नारेबाजी की और जमकर पोस्टर लहराए.

डोर-टू-डोर कूड़ा उठाएगी ईस्ट एमसीडी
मेयर ने आज के दिन को बताया ऐतिहासिक
डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली अत्याधुनिक गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने वह निर्णय लिया है जो निर्णय काफी समय से लंबित था. वैज्ञानिक ढंग से कूड़े के निस्तारण के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने आज अत्याधुनिक गाड़ियों को लॉन्च किया है जो घर घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग उठाएगी. साथ ही उसे अत्याधुनिक तरीके से सेग्रिगेट किया जाएगा.
'राजनैतिक रूप से विरोध करें विपक्षी पार्टियां'


विपक्षी पार्टियों के विरोध के सवाल पर मेयर निर्मल जैन ने कहा कि मैं अपने विपक्षियों को बता देना चाहता हूं कि वह विरोध करें पर विरोध राजनैतिक रूप से हो. किसी विकास के काम का विरोध ना करें. आने वाले कुछ महीनों में इस योजना की सफलता सामने आएगी तब विपक्षी पार्टियों को पता लगेगा कि यह योजना वास्तव में क्या है.


लोगों को करेंगे जागरूक

लोगों के जागरूकता के सवाल पर निर्मल जैन ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए भी हम योजना बना रहे हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम के साथ-साथ आम लोगों की भी भागीदारी होती है. इसलिए बगैर लोगों को जागरुक किए बिना हम स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते.

नई दिल्ली: स्वच्छता रैंकिंग में खराब प्रदर्शन करने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम अब इसे सुधारने की कवायद में जुट गया है. इसी सिलसिले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गीले और सूखे कूड़े को उठाने वाले गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. हालांकि इस दौरान विपक्षी दलों के पार्षदों ने निगम के इस योजना का विरोध करते हुए नारेबाजी की और जमकर पोस्टर लहराए.

डोर-टू-डोर कूड़ा उठाएगी ईस्ट एमसीडी
मेयर ने आज के दिन को बताया ऐतिहासिक
डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली अत्याधुनिक गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने वह निर्णय लिया है जो निर्णय काफी समय से लंबित था. वैज्ञानिक ढंग से कूड़े के निस्तारण के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने आज अत्याधुनिक गाड़ियों को लॉन्च किया है जो घर घर से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग उठाएगी. साथ ही उसे अत्याधुनिक तरीके से सेग्रिगेट किया जाएगा.
'राजनैतिक रूप से विरोध करें विपक्षी पार्टियां'


विपक्षी पार्टियों के विरोध के सवाल पर मेयर निर्मल जैन ने कहा कि मैं अपने विपक्षियों को बता देना चाहता हूं कि वह विरोध करें पर विरोध राजनैतिक रूप से हो. किसी विकास के काम का विरोध ना करें. आने वाले कुछ महीनों में इस योजना की सफलता सामने आएगी तब विपक्षी पार्टियों को पता लगेगा कि यह योजना वास्तव में क्या है.


लोगों को करेंगे जागरूक

लोगों के जागरूकता के सवाल पर निर्मल जैन ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए भी हम योजना बना रहे हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम के साथ-साथ आम लोगों की भी भागीदारी होती है. इसलिए बगैर लोगों को जागरुक किए बिना हम स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.