नई दिल्ली: स्वच्छता रैंकिंग में खराब प्रदर्शन करने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम अब इसे सुधारने की कवायद में जुट गया है. इसी सिलसिले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय में मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान गीले और सूखे कूड़े को उठाने वाले गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. हालांकि इस दौरान विपक्षी दलों के पार्षदों ने निगम के इस योजना का विरोध करते हुए नारेबाजी की और जमकर पोस्टर लहराए.
विपक्षी पार्टियों के विरोध के सवाल पर मेयर निर्मल जैन ने कहा कि मैं अपने विपक्षियों को बता देना चाहता हूं कि वह विरोध करें पर विरोध राजनैतिक रूप से हो. किसी विकास के काम का विरोध ना करें. आने वाले कुछ महीनों में इस योजना की सफलता सामने आएगी तब विपक्षी पार्टियों को पता लगेगा कि यह योजना वास्तव में क्या है.
लोगों को करेंगे जागरूक
लोगों के जागरूकता के सवाल पर निर्मल जैन ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए भी हम योजना बना रहे हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम के साथ-साथ आम लोगों की भी भागीदारी होती है. इसलिए बगैर लोगों को जागरुक किए बिना हम स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते.