नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने हत्या की कोशिश करने के मामले में जितेंद्र नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को वारदात के 12 घंटों के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से चाकू भी बरामद कर लिया है.
कोरोना के चलते नहीं लौटा पाया पनीर के पैसे
एडिशनल डीसीपी द्वारका आर.पी मीणा ने बताया कि पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि दो शख्स ने मिलकर उसके भाई मुकेश को चाकू मार दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित और उसके भाई को तुरंत पीसीआर वैन में बैठाकर दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया.
पूछताछ में पीड़ित के भाई राजेश कुमार ने बताया कि उसके भाई मुकेश ने आरोपी जितेंद्र से ₹11000 का पनीर लिया था. लेकिन कोरोना के चलते वह 11 हजार नहीं लौटा पाया. इस बात से गुस्साए जितेंद्र और उसके भाई पंकज ने मुकेश की दुकान पर आकर उससे लड़ाई की और वहां से चले गए.
हत्या करने के लिए पेट में घोंपा चाकू
वहीं जब वह और उसका भाई मुकेश दोनों जितेंद्र की दुकान पर गए तो जितेंद्र और उसके भाई ने उन दोनों पर चाकू और डंडे से हमला कर दिया था. जिस दौरान जान से मारने की नियत से जितेंद्र ने मुकेश के पेट में चाकू घोंप दिया था.
ट्रैप लगाकर जितेंद्र को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर इन हमलावरों को पकड़ने के लिए एसीपी राजेंद्र सिंह की देखरेख में द्वारका नॉर्थ एसएचओ विजेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर सतीश यादव, जीतराम, हेड कांस्टेबल विजय प्रकाश, अनिल राणा, कॉन्स्टेबल रंजीत और कांस्टेबल राजूराम की टीम ने ट्रैप लगाकर जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. वही जितेंद्र का भाई पंकज अभी भी फरार है. जिस को पकड़ने के लिए पुलिस उसकी तलाश कर रही है.