ETV Bharat / city

क्राइम पेट्रोल देखकर युवक ने लूटा ऑटो, इस तरह पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 4:37 PM IST

द्वारका जिला पुलिस ने क्राइम पेट्रोल देखकर आंखों में मिर्च डालकर लूटपाट करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से लूट का ऑटो बरामद की गई है.

delhi crime update news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : द्वारका जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता की पुलिस टीम ने ऑटो ड्राइवर के आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूटपाट करने के मामले में खुलासा किया है. इस मामले में द्वारका पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरे की पहचान महेश कुमार के रूप में हुई है. वह रोशनपुरा एक्सटेंशन नजफगढ़ का रहने वाला है.

लूटपाट की वारदात 8 मार्च को हुई थी. इसमें एक ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह रात 10 बजे के करीब कारगिल चौक के पास पैसेंजर का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान एक युवक उसके पास पहुंचा और धूलसिरस चौक जाने के लिए ऑटो लिया. जैसे ही ऑटो भरथल गांव के पास पहुंचा, तभी पीछे की सीट पर ऑटो में बैठे युवक ने अचानक ड्राइवर की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और उसे धक्का देकर गिरा दिया. फिर उसका ऑटो लेकर फरार हो गया. उसकी शिकायत पर सेक्टर-23 थाना में मामला दर्ज किया गया.

दिल्ली में ऑटो चुराने वाला गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : दिल्ली के ख्याला में ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास यादव, दिनेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, अमित, कॉन्स्टेबल परविंदर, सौरव और मनीष की टीम ने छानबीन शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह क्राइम पेट्रोल देखकर ऑटो लूटने की प्लानिंग की और रात में ऑटो लूट लिया. पुलिस ने ऑटो बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : द्वारका जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता की पुलिस टीम ने ऑटो ड्राइवर के आंख में मिर्च पाउडर डालकर लूटपाट करने के मामले में खुलासा किया है. इस मामले में द्वारका पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लुटेरे की पहचान महेश कुमार के रूप में हुई है. वह रोशनपुरा एक्सटेंशन नजफगढ़ का रहने वाला है.

लूटपाट की वारदात 8 मार्च को हुई थी. इसमें एक ऑटो ड्राइवर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह रात 10 बजे के करीब कारगिल चौक के पास पैसेंजर का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान एक युवक उसके पास पहुंचा और धूलसिरस चौक जाने के लिए ऑटो लिया. जैसे ही ऑटो भरथल गांव के पास पहुंचा, तभी पीछे की सीट पर ऑटो में बैठे युवक ने अचानक ड्राइवर की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और उसे धक्का देकर गिरा दिया. फिर उसका ऑटो लेकर फरार हो गया. उसकी शिकायत पर सेक्टर-23 थाना में मामला दर्ज किया गया.

दिल्ली में ऑटो चुराने वाला गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : दिल्ली के ख्याला में ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास यादव, दिनेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, अमित, कॉन्स्टेबल परविंदर, सौरव और मनीष की टीम ने छानबीन शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह क्राइम पेट्रोल देखकर ऑटो लूटने की प्लानिंग की और रात में ऑटो लूट लिया. पुलिस ने ऑटो बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.